ICC World Cup 2023: इंग्लैंड के लिए आई बड़ी खुशखबरी, वर्ल्ड कप के लिए इस खिलाड़ी ने वापस लिया संन्यास का फैसला

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 16, 2023, 04:22 PM IST

ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप से पहले बेन स्टोक्स ने संन्यास का ऐलान किया था लेकिन ईसीबी की कोशिशों के चलते बेन स्टोक्स ने अपना फैसला वापस लिया है.

डीएनए हिंदी: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है, जिसको लेकर सभी टीमें तैयारी कर रही है. दूसरी ओर जब इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ने संन्यास लिया तो टीम को बड़ा झटका लगा. ईसीबी लगातार उन्हें मनाने की कोशिशें कर रही थी, जिसके चलते अब बेन स्टोक्स ने टीम को खुशखबरी सुना दी है. स्टोक्स ने वनडे वर्ल्ड कप में खेलने के लिए अपना संन्यास तोड़ दिया है.

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने संन्यास से वापसी कर ली है. उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है. वह इंग्लैंड को भारत में इस साल वर्ल्ड कप में मदद करेंगे. स्टोक्स ने पिछले साल जुलाई में वनडे से संन्यास ले लिया था. स्टोक्स को 2019 विश्व कप फाइनल मैच में उनकी नाबाद 84 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी दिया गया था.

यह भी पढ़ें- 'छुट्टी है लेकिन भागना तो पड़ेगा' जिम में पसीना बहाते दिखे विराट कोहली, देखें वायरल वीडियो 

पिछले वर्ल्ड कप में किया था बेहतरीन प्रदर्शन

बता दें कि बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए अभी तक 105 वनडे मैचों में, स्टोक्स ने 38.99 की औसत और 95.09 की स्ट्राइक रेट से 2924 रन बनाए थे, उन्होंने अपने 50 ओवर के इंटरनेशनल करियर में तीन शतक और 21 अर्धशतक बनाए थे. स्टोक्स बल्ले और गेंद दोनों से कमाल करते हैं, जिसके चलते वो इंग्लैंड के लिए अहम खिलाड़ी साबित होते हैं.

यह भी पढ़ें- पिछले 5 ODI World Cup में सिर्फ एक बार मिला नंबर 4 का भरोसेमंद बल्लेबाज

न्यूजीलैंड के खिलाफ ये होगी वनडे टीम

जोस बटलर (C), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वोक्स

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

england cricket team ben stokes ECB ICC World Cup 2023