भारत के पैसों से चल रहा Pakistan का क्रिकेट, BCCI की बंपर कमाई की दुआ क्यों मांग रहे शोएब अख्तर?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 20, 2023, 10:20 AM IST

Shoaib Akhtar ने बीसीसीआई की कमाई को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी क्रिकेटर्स बीसीसीआई के पैसों पर पल रहे हैं.

डीएनए हिंदी: आज के वक्त में BCCI दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है. इसका बड़ा हिस्सा ICC के पास भी जाता है. यही कारण है  कि बीसीसीआई की आईसीसी में भी सबसे ज्यादा हनक रहती हैं लेकिन BCCI भारत ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान के क्रिकेटर्स को पाल रहा है. यह बात पाकिस्तान के दिग्गज पूर्व तेज गेदबाज शोएब अख्तर ने दिया है. भारतीय खिलाड़ियों से लेकर बीसीसीआई पर आए दिन बयानबाजी करने वाले शोएब अख्तर ने ICC World Cup 2023 में BCCI की बंपर कमाई की दुआ की है जिसकी खास वजह है. 

दरअसल, रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने एक इंटरव्यू के दौरान बीसीसीआई और आईसीसी विश्व कप 2023 को लेकर कहा कि वर्ल्ड कप 2023 सबसे अलग और काफी रोमांचक होने वाला है. शोएब अख्तर ने यह भी कहा कि उन्हें अब 50 ओवर क्रिकेट का भविष्य नजर नहीं आ रहा है, जिसके चलते यह वाला विश्व कप काफी खास होगा. 

यह भी पढ़ें- Asia Cup 2023 से पहले PCB से भिड़े पाकिस्तानी खिलाड़ी, कमाई को लेकर हो रहा बड़ा बवाल

शोएब अख्तर ने दिया बड़ा बयान

बीसीसीआई की कमाई को लेकर दुआ मांगते हुए शोएब अख्तर ने कहा है कि मैं चाहता हूं कि भारत इस विश्व कप से खूब पैसे बनाए. शोएब ने कहा है कि कई लोग इस बात को कहने से हिचकिचाएंगे. लेकिन वो नहीं. उन्होंने कहा कि भारत से जो रेवेन्यू ICC को जाता है. उसका हिस्सा पाकिस्तान में भी आता है और उसी से हमारे घरेलू क्रिकेटर्स को मैच फीस मिलती है. उन्होंने कहा कि भारत से जो पैसा आ रहा है, उससे पाकिस्तान के युवा खिलाड़ी पल रहे हैं.

यह भी पढ़ें- सीरीज जीतने के इरादे से आज आयरलैंड के खिलाफ उतरेगी टीम इंडिया, यहां देखें लाइव मैच

एशिया कप में भारत पर होगा ज्यादा दबाव

इतना ही नहीं, एशिया कप 2023 में भारत पाकिस्तान मैच को शोएब अख्तर ने कहा है कि भारतीय मीडिया के चलते टीम इंडिया पर काफी प्रेशर रहता है और इस बार भी भारत पर ज्यादा दबाव होगा. भारत-पाकिस्तान से इसलिए नहीं हारा क्योंकि टैलेंटेड खिलाड़ी की बात नहीं बल्कि मीडिया का बहुत दबाव बड़ी वजह है. गौरतलब है कि पिछले एशिया कप में भारत पाकिस्तान के दो मुकाबले हुए थे, जिसमें पहले एक भारतीय टीम ने जीता था, जबकि दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के नाम रहा था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

ICC World Cup 2023 shoaib akhtar