डीएनए हिंदी: क्रिकेट का महाकुंभ यानी वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में अब एक महीने के करीब का ही वक्त बचा है. इसके चलते वर्ल्ड कप मैचों की टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. भारतीय टीम को छोड़कर अन्य सभी टीमों के मैचों की टिकटें शुक्रवार से बुक होने लगी हैं. बीसीसीआई के मुताबिक वर्ल्ड कप के सभी मैचों की टिकटें बुक माय शो की वेबसाइट पर मिलेंगी. वहीं जब क्रिकेट फैंस 25 अगस्त को टिकट बुक करने पहुंचे तो पहले ही दिन ज्यादा ट्रैफिक होने के चलते वेबसाइट क्रैश हो गई, जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा और लोग अपनी पसंदीदा टिकट बुक करने में असफल रहे.
वर्ल्ड कप 2023 के टिकट बुकिंग को लेकर आई जानकारी के मुताबिक Book My Show की वेबसाइट महज 35 से 40 मिनट में ही क्रैश हो गई. इसके अलावा प्लेटफॉर्म के ऐप ने भी काम करना बंद कर दिया था. बुकिंग भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू हुई थी और अन्य सभी टिकटें भी इसी टाइम पर शुरू होंगी.
यह भी पढ़ें- UWW ने भारतीय कुश्ती संघ को किया सस्पेंड, भारत की ओर से नहीं खेल पाएंगे पहलवान
World Cup Ticket की ऑफिशियल वेबसाइट क्रैश
जैसे ही लोग विश्व कप के टिकटों की बुकिंग के लिए बुक माय शो की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचे, उस दौरान ही वेबसाइट ने उनका साथ छोड़ दिया और लोग इसकी सोशल मीडिया पर कंप्लेन भी करने लगे. बुक माय शो इस बार टिकट बुकिंग के लिए वर्ल्ड कप का ऑफिशियल पार्टनर है, ऐसे में लोग कहीं और से टिकटों की बुकिंग भी नहीं कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस की चपेट में आए श्रीलंका के दो खिलाड़ी, स्थगित हो सकता है एशिया कप
BCCI पर उठे सवाल
बता दें कि इस बार भारत में ही विश्व कप हो रहा है, जिसका आयोजन बीसीसीआई कर रहा है. ऐसे में टिकट बुकिंग वेबसाइट क्रैश होने पर लोगों ने बीसीसीआई को कोसना शुरू कर दिया और व्यवस्था पर भी सवाल ख़ड़े किए हैं. वर्ल्ड कप में 10 प्रैक्टिस मैच से लेकर 58 मैच खेले जाएंगे, जिनके टिकटों की बिक्री के लिए लोग वेबसाइट पर टूट पड़े हैं. ऐसे में क्रिकेट का रोमांच भारत में अपन चरम पर पहुंच रहा है.
भारत के मैचों की कब होगी टिकट बुकिंग
बता दें कि 30 अगस्त रात 8 बजे से भारत के गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम में होने वाले प्रैक्टिस मैचों के लिए टिकटों की ब्रिकी शुरू होगी. इसके अलावा मुख्य मैचों की बात करें तो 31 अगस्त को भारत के चेन्नई, दिल्ली और पुणे वाले मैचों के लिए टिकटों की बुकिंग होगी. वहीं 1 सितंबर को धर्मशाला, लखनऊ और मुंबई में तय मैचों के लिए टिकट बुक किए जााएंगे.
यह भी पढ़ें- MS Dhoni ने कैसे मनाया चंद्रयान-3 की सफलता का जश्न, देखें दिल खुश कर देने वाला वीडियो
2 सितंबर को बेंगलुरु और कोलकाता में होने वाले भारतीय टीम के मैचों के लिए टिकटें बिकेंगी. वहीं सबसे बड़े मुकाबले यानी भारत पाकिस्तान मैच के लिए टिकटों की बुकिंग 3 सितंबर को होगी. फाइनल और सेमीफाइनल मैचों की टिकट बुकिंग 13 सितंबर को होगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.