ICC World Cup 2023 Tickets: इस तारीख से शुरू होगी वर्ल्ड कप की टिकटों की बिक्री, जानें कैसे होगी बुकिंग

Written By विवेक कुमार सिंह | Updated: Aug 15, 2023, 06:21 PM IST

ICC World Cup 2023 Tickets fare know How To Book Match Tickets Online and Price Details of ind vs pak

भारत में होने वाले वनडे वर्ल्डकप 2023 के कार्यक्रमों की घोषणा हो गई है. इन मैचों के टिकटों को लेकर आईसीसी ने बड़ा अपडेट दिया है. आप भी स्टेडियम से देखना चाहते हैं मैच तो ऐसे बुक करें टिकट.

डीएनए हिंदी: भारत में होने वाले वर्ल्डकप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के मुकाबलों के लिए पूरे कार्यक्रम की घोषणा हो चुकी है. आईसीसी ने टिकट बुकिंग को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (England vs New Zealand) के बीच मुकाबले के साथ वनडे वर्ल्डकप अभियान की शुरुआत होगी. इस दौरान कुल 12 वेन्यू पर 48 मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा तो खिताबी (ICC Cricket World Cup 2023 Final) जंग भी इसी मैदान पर देखने को मिलेगी. इससे पहले चलिए आपको बताते हैं कि आप मैचों के लिए टिकट कहां से बुक कर सकते हैं. सबसे आसान भाषा में समझिए कैसे आप टिकट बुक कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: Gautam Gambhir के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ी ने उगला जहर, विराट कोहली को लेकर भी लगाए घटिया आरोप   

500 रुपए में मिलेगी मैच की सबसे सस्ती टिकट

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 के मैचों की टिकट की बुकिंग 25 अगस्त से शुरू होगी. इसके लिए आपको सबसे पहले वर्ल्डकप की साइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. बताया जा रहा है कि मैचों के टिकट की कीमत 500 रूपए से शुरू होगी. हालांकि मैच और वेन्यू के हिसाब से टिकट की कीमत तय होगी. मैच की सबसे मंहगी टिकट 10000 रुपए तक की होगी. 

ICC World Cup 2023 Tickets: जानें कैसे ऑनलाइन बुक करें

  • आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 के टिकट ऑनलाइन बुक करने के लिए आपको इन स्टेप्स से गुजरना होगा. चलिए एक एक कर आसानी से समझते हैं. 
  • आधिकारिक टिकट बेचने वाली वेबसाइट में Paytm , BookmyShow, Paytm Insider और ICC Cricket World Cup 2023 की ऑफिशियल वेबसाइट शामिल हैं. 
  • टिकट बुक करने के लिए इस साइट पर जाना होगा. 
  • इसके बाद आपको टिकट लिंक पर क्लिक करना होगा और और मैच की तारीख, वेन्यू और टीमों को चुनना होगा. 
  • इसके बाद उस मैच को चुनना होगा, जिसे आप देखना चाहते हैं. 
  • जैसे ही आप मैच पर क्लिक करेंगे, तब एक नया पेज खुलेगा जहां टिकट और कीमतों के बारे में बताया गया होगा.
  • अपनी पसंद के अनुसार मैच टिकट चुनना होगा. 
  • इसके बाद मैच टिकट की कीमत का भुगतान ऑनलाइन करना होगा. इससे पहले आपको कुछ डिटेल्स देने होंगे. 
  • आप UPI, डेबिट कार्ड के जरिए  ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं. 
  • बुकिंग कंफर्म होने के बाद आपको मैसेज और मेल के जरिए टिकट डिलीवरी का पता मिल जाएगा.

कहां कहां से बुक कर सकते हैं World Cup मैच के टिकट्स

वर्ल्डकप 2023 के मैचों के टिकट्स को Paytm , BookmyShow, Paytm Insider और ICC Cricket World Cup 2023 की ऑफिशियल वेबसाइट से बुक कर सकते हैं. 

कब से कब तक खेले जाएंगे मुकाबले

5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे वर्ल्डकप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. इस दौरान 12 वेन्यू पर 48 मैच खेले जाएंगे, जिसमें सेमीफाइनल और फाइनल मैच भी शामिल हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.