भारत का WTC Final में पहुंचना मुश्किल, 5 देशों में कड़ी टक्कर; जानें किस टीम के लिए कितनी जीत जरूरी

Written By मोहम्मद साबिर | Updated: Oct 30, 2024, 04:45 PM IST

icc world test championship 2024-25 final scenario

WTF Final Scenario: टीम इंडिया का फाइनल में पहुंचना काफी मुश्किल लगा रहा है और अब इन 4 टीमों ने भी भारत को कड़ी टक्कर दे दी है.

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिफ 2024-25 के फाइनल की रेस और भी रोमांचक हो गई है. क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हार के बाद टीम इंडिया पर तलवार लटक गई है. अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या टीम इंडिया लगातार तीसरी बार WTC का फाइनल में जगह बनाएगी. लेकिन न्यूजीलैंड सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया की राह कशमकश में है. ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड भारत को सीधी टक्कर दे रही है. आइए जानते हैं किस टीम को कितनी जीत चाहिए और इसका पूरा समीकरण कैसा है.

भारत को चाहिए इतनी जीत

टीम इंडिया को अभी 6 मैच खेले हैं. एक न्यूजीलैंड के खिलाफ और बाकी के 5 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने हैं. टीम इन 6 मैचों में से 4 टेस्ट जीतने ही होंगे. WTC Final में जगह बनाने के लिए भारत को 4 जीत हासिल करनी होगी और अगर टीम मैच जीतती है, तो टीम का सपना टूट सकता है. 

ऑस्ट्रेलिया भी रेस में प्रबल दावेदार

ऑस्ट्रेलिया की टीम को अभी 7 मैच खेलने हैं, जिसमें टीम को 2 श्रीलंका और 5 भारत के खिलाफ है. ऐसे में WTC Final में जगह बनाने के लिए टीम को 4 मैच जीतने होंगे,जो टीम के लिए काफी आसान लग रहा है. 

न्यूजीलैंड की उम्मीदें जिंदा

न्यूजीलैंड की टीम की उम्मीदें भारत के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद जिंदा हो गई हैं. टीम को अब 4 टेस्ट और खेलने हैं, जो 3 इंग्लैंड और 1 भारत के खिलाफ खेलना है. हालांकि टीम को अपने बचे सभी मैच हर हाल में जीतने ही होंगे. 

साउछ अफ्रीका ने लगाई लंबी छलांग

साउथ अफ्रीका की टीम एक समय पर बिल्कुल WTC Final सी रेस से बाहर लग रही थी. लेकिन टीम ने कमबैक किया और रेस में आगे बढ़ रही है. अफ्रीका को अभी 5 टेस्ट खेलने हैं, जिसमें से एक बांग्लादेस के खिलाफ और 2 श्रीलंका और 2 पाकिस्तास के खिलाफ है. बांग्लादेश और श्रीलंका को टीम आसानी से हरा सकती है. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ टीम को जीत बेहद जरूरी होगी. 

श्रीलंका रेस में बरकरार

श्रीलंका ने हाल ही में अपने घर पर न्यूजीलैंड को सीरीज हराई है. टीम को अब 4 टेस्ट खेलने है और इसमें स कम से कम 3 जीत हार हाल में चाहिए होगी. लेकिन टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका जैसी टीमों से है. टीम को ऑस्ट्रेलिया से दो और अफ्रीका से भी दो टेस्ट खेलने है.

यह भी पढ़ें- लखनऊ और KL Rahul का साथ छूटा, जानें किस टीम में होगी एंट्री; रिटेशन पर आया बड़ा अपडेट

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.