पाकिस्तान से भारतीय खिलाड़ियों को लेकर अक्सर टिप्पणी आती रहती है. लेकिन इस बार आप काफी हैरान हो जाएंगे कि पड़ोसी देश पाकिस्तान ने ये क्या बोल दिया है. हालांकि अक्सर पाकिस्तान में विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना होती है और वो बाबर को किंग बोलते हैं. लेकिन अब विराट और बाबर की नहीं बल्कि स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी तुलना होने लगी है. पाकिस्तान के उभरते हुए गेंदबाज इहसानुल्लाह ने बुमराह को लेकर एक बड़ा दावा कर दिया है, जिसके बाद क्रिकेट जगत में सनसनी मच गई है.
पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज इहसानुल्लाह ने एक पॉडकास्ट में बात करते हुए कहा, "अगर मैं जसप्रीत बुमराह की तुलना करूं, तो मुझे लगता है कि नसीम शाह बुमराह से काफी बेहतर गेंदबाज हैं. बुमराह की फॉर्म अभी बढ़िया होगी. लेकिन नसीम 2021-2022 में दमदार प्रदर्शन किया था. ये मायने नहीं रखता है कि एक गेंदबाज साल में विकेट के लिए संघर्ष कर रहगा है. फिर भी मैं मानता हूं कि बुमराह से बेहतर नसीम शाह है."
विराट की बाबर से हो चुकी है तुलना
विराट कोहली साल 2019 से लेकर 2022 तक एक भी शतक नहीं लगा सके थे और ये 4 साल उनके काफी खराब गए हैं. हालांकि शतक न आने के बावजूद विराट ने अपने बल्ले से काफी अर्धशतक निकाले हैं. उस बीच बाबर आजम काफी शानदार फॉर्म में थे, जिसके बाद पाकिस्तान में विराट और बाबर की तुलना हो चुकी है. लेकिन कई दिग्गज क्रिकेटर इस बात को खारिज करते हुए कह चुके हैं कि विराट की तुलना दुनिया में किसी बल्लेबाज से नहीं हो सकती है. हालांकि पाकिस्तानियों के ये समझ नहीं आता है और वो लगातार तुलना करते रहते हैं. इतना ही नहीं दुनियाभर में विराट को किंग कोहली के नाम से जाना जाता है. वहीं पाकिस्तान अब बाबर का किंग कहने लगे हैं.
यह भी पढ़ें- पहला टेस्ट शतक जड़ने के बाद सामने आया Sarfaraz Khan का रिएक्शन, पंत को लेकर कही ये बात
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.