डीएनए हिंदी: इंडियंन प्रीमियर लीग 2023 का सीजन शानदार रहा था. आईपीएल 2023 में विराट कोहली और नवीन उल हक की लड़ाई को लोग आज भी नहीं भूले होंगे. इस लड़ाई में गौतम गंभीर भी शामिल थे. वहीं आईपीएल का अगला सीजन यानी आईपीएल 2024 मार्च के महीने में खेला जाएगा. लेकिन इसकी नीलामी 19 दिसंबर 2023 को होनी है. इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें पाकिस्तानी खिलाड़ी इमाम-उल-हक इस लड़ाई को लेकर बोलते दिख रहे हैं. उन्होंने बताया है कि विराट और नवीन की लड़ाई के बाद किस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने किंग कोहली को मैसेज कर दिया था.
यह भी पढ़ें- आखिरी सीरीज खेलेंगे वॉर्नर लेकिन पाकिस्तान कर रहा उनके खराब फॉर्म की दुआ
पाकिस्तानी क्रिकेटर इमाम-उल-हक ने एक पॉडकास्ट पर विराट कोहली और नवील उल हक के बीत आईपीएल 2023 में लड़ाई को लेकर बात की है और साथ ही ये भी बताया है कि किस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने विराट कोहली को मैसेज भी किया था. इमाम ने कहा, "जब आईपीएल में विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच लड़ाई हुई थी, उसमें गौतम गंभीर का भी नाम था. विराट काफी गुस्सा हो गए थे. दोनों के बीच ये लड़ाई काफी वायरल हुई थी. विराट और नवीन की लड़ाई के बाच आगा सलमान ने विराट कोहली को मैसेज किया था और लिखा था कि विराट कोहली बच्चे थोड़ा आराम से."
उन्होंने आगे बात करते हुए कहा, पाकिस्तानी क्रिकेटर शादाब खान और विराट कोहली काफी अच्छे दोस्त है. कोहली दिल्ली से और उन्हें पंजाबी बोलनी आती है. शादाब को तो खैर आती ही है पंजाबी. कोहली काफी मजाकियां हैं. हमने भारत से पिछले दो सालों से काफी क्रिकेट खेला है और इस दौरान खिलाड़ियों के बीच काफी बातें हुई है और शादब और विराट अच्छे दोस्त भी बन गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है पाकिस्तान टीम
इस समय पाकिस्तान क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं. टीम पर्थ में प्रैक्टिस भी कर रही है. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 14 दिसंबर से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. कंगारूओ ने पहले टेस्ट के लिए अपनी टीम का भी ऐलान कर दिया है. हालांकि पाकिस्तान भी सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी हैं. स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने पाकिस्तान टीम की कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया है और उनकी जगह टेस्ट में शान मसूद को कप्तान बनाया गया है, जबकि टी20 और वनडे में शाहीन शाह अफरीदी कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.