India vs Pakistan: 19 अक्टूबर को होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, जानें लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी पूरी जानकारी

Written By मोहम्मद साबिर | Updated: Oct 16, 2024, 02:54 PM IST

India vs Pakistan

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी. यहां जानिए इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी.

भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2024 में एक बार फिर भिड़ंत होने वाली है. दोनों टीमों के बीच 19 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाएगा. बीसीसीआई ने इमर्जिंग एशिया कप 2024 के लिए टीम इंडिया ए का ऐलान कर दिया है, जिसके लिए तिलक वर्मा को कप्तान बनाया गया. वहीं अभिषेक शर्मा उपकप्तानी करते हुए नजर आएंगे. इमर्जिंग एशिया कप 2024 का आगाज 18 अक्टूबर से होने जा रहा है और इसके अगले ही दिन भारत-पाकिस्तान की ए टीम का महामुकाबला खेला जाएगा. आइए जानते हैं कि इस मैच को टीवी पर कहां देख सकते हैं और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में कहां होगी. 

कब खेला जाएगा भारत बनाम पाकिस्तान मैच?

भारत ए और पाकिस्तान ए के बीच ये मुकाबला शनिवार 19 अक्टूबर को जाएगा. 

कहां खेला जाएगा भारत बनाम पाकिस्तान मैच?

भारत ए और पाकिस्तान ए के बीच मुकाबला ओमान के अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. 

कितने बजे से खेला जाएगा भारत बनाम पाकिस्तान मैच?

भारत ए और पाकिस्तान ए के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. 

टीवी पर कहां देख सकेंगे भारत और पाकिस्तान मैच?

भारत में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबला टीवी पर नहीं दिखाया जाएगा. 

कहां होगी भारत और पाकिस्तान की लाइव स्ट्रीमिंग?

भारत और पाकिस्तान की लाइव स्ट्रीमिंग फैन कोड ऐप और वेबसाइट पर होगी. 

इमर्जिंग एशिया कप 2024 के लिए दोनों टीमें

भारत ए- तिलक वर्मा (कप्तान), आयुष बडोनी, निशांत सिंधु, रमनदीप सिंह, नेहल वढेरा, अंशुल कंबोज, रितिक शौकीन, आकिब खान, वैभव अरोड़ा, अभिषेक शर्मा, अनुज रावत, प्रभ सिमरन सिंह,  रसिख सलाम, साई किशोर और राहुल चाहर.

पाकिस्तान ए- मोहम्मद हारिस (कप्तान), हसीबुल्लाह खान, यासिर खान, जमान खान, अराफात मिन्हास, सुफियान मोकिम,अब्बास अफरीदी, अब्बास अफरीदी, कासिम अकरम, अहमद दानियाल, शाहनवाज दहानी, मोहम्मद इमरान, कासिम अकरम, अहमद दानियाल, शाहनवाज दहानी और मोहम्मद इमरान.

यह भी पढ़ें- IND vs NZ: एम. चिन्नास्वामी की कैंटीन को याद इमोशनल हुए KL Rahul, BCCI ने शेयर की वीडियो

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.