IND vs SA T20: ऑस्ट्रेलिया के बाद साउथ अफ्रीका को हराना चाहेगी टीम इंडिया, जानें कहां देख सकेंगे लाइव

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 09, 2023, 02:43 PM IST

ind vs 1st t20 live streaming where to watch live telecast india vs south africa match suryakumar rinku singh
 

IND vs SA 1st T20 Live Streaming: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कल यानी 10 दिसंबर को खेला जाएगा.

डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर हैं. टीम को वहां तीन टी20, तीन वनडे और टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीत तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच कल यानी 10 दिसंबर से खेला जाएगा. टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई चीम को पांच मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से जीत हासिल की थी. वहीं भारत अब ऑस्ट्रेलिया के बाद साउथ अफ्रीका को भी हराना चाहती है. आइए जानते हैं कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 चीवी पर कहां देखा जाएगा और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी. 

यह भी पढ़ें- बीसीसीआई ने नई कमेटी का किया ऐलान, शाह और बिन्नी समेत इनको मिला बड़ा जिम्मा

कब खेला जाएगा IND vs SA मुकाबला?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 10 दिसंबर रविवार को शाम 7:30 बजे खेला जाएगा. 

कहां खेला जाएगा IND vs SA के बीत मुकाबला?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच अफ्रीका के डरबन के किंग्समीड में खेला जाएगा.

टीवी पर कहां देख सकेंगे IND vs SA मुकाबला?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच टीवी पर आप स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं. 

कहां होगी IND vs SA मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 पहले टी20 की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर देख सकते हैं. 

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव , अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और दीपक चाहर.

टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम

एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, नंद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएट्ज़ी, डोनोवन फरेरा, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, ब्यूरन हेंड्रिक्स, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिज़ाद विलियम्स.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.