डीएनए हिंदी: 11 जनवरी को जब मोहाली के पीसीए स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान की टीमें पहले टी20 मुकाबले के लिए आमने सामने होंगी तो दोनों टीमों के सामने बड़ी चुनौती होगी. यहां सर्दी के मौसम में शाम होते ही घना कोहरा छा जाता है, जिससे बल्लेबाजों को परेशानी हो सकती है. दोनों टीमें पहली बार कोई द्विपक्षिय सीरीज खेलने जा रही हैं. इससे पहले दोनों टीमें टी20 वर्ल्डकप और टी20 एशिया कप में 4 बार आमने सामने हो चुकी हैं. भारतीय टीम ने हर बार अफगानिस्तान को हराया है लेकिन पिछले कुछ समय से अफगान टीम के प्रदर्शन में काफी सुधार देखने को मिली है. ऐसे में क्रिकेट फैंस को मोहाली में एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: राशिद खान की फिरकी से कैसे निपटेगी रोहित एंड कंपनी, जानें कब और कहां देखें लाइव
टी20 इंटरनेशनल में दोनों टीमों के हालिया प्रदर्शन पर नजर डाले तों पलड़ा भारत का भारी है लेकिन अफगानिस्तान ज्यादा पीछे नहीं है. भारतीय टीम ने अपने पिछले 10 में से 8 मैच जीते हैं और दो गंवाए हैं तो अफगानिस्तान ने 10 में से 6 मैच जीते हैं. इस दौरान भारतीय टीम का हाई स्कोर 235 रन का रहा है तो अफगानिस्तान ने 203 रन के आंकड़े को छुआ है. दोनों टीमों के औसत स्कोर में काफी अंतर हैं. भारत का औसत स्कोर 186 रन है तो अफगानिस्तान का सिर्फ 133 रन का है.
मोहाली की पिच का मिजाज
बात अगर मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम के पिच की करें तो यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है लेकिन स्पिनर्स भी यहां खूब रंग जमाते हैं. मोहाली में पहली पारी का औसत स्कोर 178 रन का है तो दूसरी पारी में 171 रन बनते हैं. यही वजह है कि यहां खेले गए 9 मैचों में से 5 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है तो दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 मैच जीते हैं. श्रीलंका ने भारत के खिलाफ यहां सबसे बड़ा स्कोर बनाया था तो साउथ अफ्रीका के नाम सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है.
IND vs AFG T20 Series 2024 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार.
IND vs AFG T20 Series 2024 के लिए अफगानिस्तान
इब्राहिम जदरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इकराम अलीखिल, हजरतुल्लाह जजाइ, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद कबी, करीम जन्नत, अजमतुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीबुर रहमान, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद, नवीनुल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद और गुलबदिन नायब.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.