डीएनए हिंदी: मोहाली में खेले गए तीन टी20 मैचों की सीरीज पहले मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 15 गेंदें शेष रहते 6 विकेट से हरा दिया था. इस मैच में विराट कोहली निजी कारणों से नहीं खेले थे. मॉडर्न मास्टर कोहली बाकी दो मैचों के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड के साथ जुड़ गए हैं. इंदौर में होने वाले दूसरे टी20 मुकाबले में वह मैदान पर उतर सकते हैं. ऐसे में यह 430 दिनों बाद कोहली का पहला टी20I मुकाबला होगा. आखिरी बार वह इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मैट में भारत के लिए 2022 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में खेले थे. अपने सुपरस्टार को इस फॉर्मैट में खेलते देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आइए जानते हैं भारत-अफगानिस्तान के बीच होने वाले दूसरे टी20 को कहां लाइव देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: बल्लेबाजों के ऐशगाह इंदौर में होगा दूसरा टी20 मुकाबला, जानिए कैसी है होल्कर स्टेडियम की पिच
कब खेला जाएगा IND vs AFG दूसरा टी20 मुकाबला?
भारत और अफगानिस्तान के बीच दूसरा टी20 मैच रविवार, 14 जनवरी को खेला जाएगा.
कब शुरू होगा IND vs AFG दूसरा टी20 मुकाबला?
भारत और अफगानिस्तान के बीच दूसरा टी20 शाम 7 बजे से शुरू होगा.
किस मैदान पर होगा IND vs AFG दूसरा टी20 मुकाबला?
भारत और अफगानिस्तान के बीच दूसरा टी20 इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा.
टीवी पर कहां देख सकते हैं IND vs AFG दूसरा टी20 मुकाबला?
भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20 का लाइव टेलिकास्ट स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क और कलर्स सिनेप्लेक्स पर होगा.
कहां होगी IND vs AFG दूसरे टी20 की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाले दूसरे टी20 की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर होगी. यहां बिना किसी सब्सक्रिप्शन के लाइव मैच का मजा उठाया जा सकता है.
दोनों टीमों का स्क्वॉड:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार.
अफगानिस्तान: इब्राहिम जदरान (कप्तान), रहमानउल्लाह गुरबाज, इकराम अलीखिल, हजरतउल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबउल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमतउल्लाह ओमरजाई, शराफउद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद और गुलबदीन नईब.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.