IND vs AFG 3rd T20I Score: दूसरे सुपर ओवर को भारत ने जीता, बिश्नोई ने 3 गेंदों में ही कर दिया काम तमाम

विवेक कुमार सिंह | Updated:Jan 17, 2024, 11:24 PM IST

IND vs AFG 3rd T20

India vs Afghanistan 3rd T20I Score Updates: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरा टी20 मुकाबला खेला जा रहा है. मैच के पल पल के अपडेट्स को यहां पढ़ें.

डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) और अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) ने आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. पहले दोनों टीमों ने 20-20 ओवर खेलने के बाद 212 रन बनाए. पहला सुपर ओवर टाई हुआ तो दूसरे सुपर ओवर का रोमांच और बढ़ गया. यहां भारतीय टीम ने बाजी मारी और साथ में अफगानिस्तान का क्लीन स्वीप भी कर दिया. 

IND vs AFG 3rd T20I Score Updates यहां पढ़ें...

भारत ने जीता दूसरा सुपर ओवर, अफगानिस्तान का क्लीन स्वीप

दूसरे सुपर ओवर में भारत ने 11 रन बनाए. रोहित शर्मा ने इन 11 रनों को डिफेंड करने के लिए रवि बिश्नोई को गेंद थमाई और उन्होंने तीन गेंदों में ही दोनों बल्लेबाजों को आउट कर मैच भारत के झोली में डाल दी. 

सुपर ओवर भी हुआ टाई, भारत ने भी बनाए 16 रन

रोहित शर्मा के दो छक्कों की मदद से भारत ने सुपर ओवर में 16 रन बना लिए और पहला सुपर ओवर टाई करा दिया. अब दूसरा सुपर ओवर खेला जा रहा है. 

सुपर ओवर में भारत के सामने 17 रन का लक्ष्य

अफगानिस्तान ने सुपर ओवर में 16 रन बनाए. मुकेश कुमार ने शानदार गेंदबाजी की लेकिन एक खराब गेंद और फिर खराब फील्डिंग की वजह से भारत के सामने 17 रन का लक्ष्य है. 

मैच टाई, अब सुपर ओवर से होगा फैसला

अफगानिस्तान को आखिरी ओवर में 18 रन की जरूरत थी और उनके बल्लेबाजों ने 17 रन बनाकर मैच टाई करा दिया. अब मैच सुपर ओवर में पहुंच चुका है. 

अफगानिस्तान के गिर गए 5 विकेट

अफगानिस्तान के 5 विकेट गिर चुके हैं. क्रीज पर आखिरी उम्मीद के रूप में गुलबदीन नईब मौजूद हैं, जिन्होंने पिछले मुकाबले में अर्धशतक जमाया था. 

अफगानिस्तान के गिरे 4 विकेट

बेंगलुरु में वॉशिंगटन ने भारत को चौथी सफलता दिला दी है. यह उनकी तीसरी विकेट थी. 17 ओवर में अफगानिस्तान ने 167 रन बना लिए हैं और उन्हें जीत के लिए 18 गेंदों में 46 रन बनाने की जरूरत है. 

अफगानिस्तान को लगा तीसरा झटका

पिछली 11 गेंदों में अफगानिस्तान ने अपने तीन विकेट गंवा दिए हैं. पहले दोनों ओपनर्स अपना अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद पवेलियन लौटे तो ओमरजई बिना खाता खोले आउट हो गए. सुदंर ने दो विकेट चटकाए तो कुलदीप ने पहला सफलता दिलाई थी. 

कुलदीप ने दिलाई भारत को पहली सफलता

भारतीय टीम को तीसरे टी20 में पहला विकेट 11वें ओवर में मिला है. कुलदीप यादव ने रहमानुल्ला गुरबाज को सुंदर के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई. अफगानिस्तान ने 11 ओवर के बाद 93 रन बना लिए हैं. इब्राहिम जादरान 41 रन बनाकर खेल रहे हैं तो गुलबदीन नईब उनका साथ देने आए हैं. 

10 ओवर तक विकेट के लिए तरसे भारतीय गेंदबाज

अफगानिस्तान ने 10 ओवर तक एक भी विकेट नहीं गिरने दिया है और 85 रन बना लिए हैं. रहमानुल्लाह गुरबाज ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. 

अफगानिस्तान ने 7 ओवर में बनाए 54 रन

पहले 7 ओवर में अफगानिस्तान ने बिना कोई विकेट गंवाए 54 रन बना लिए हैं. भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरस रहे हैं. गुरबाज 23 और कप्तान इब्राहिम जादरान 30 रन बनाकर नाबाद हैं. 

भारत ने अफगानिस्तान को दिया 213 रन का लक्ष्य

आखिरी 5 ओवर में 103 रन ठोककर रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने अफगानिस्तान के सामने 213 रन का लक्ष्य रखा है. टीम इंडिया ने 22 रन पर 4 विकेट गंवा दिए. इसके बाद इन दोनों बल्लेबाजों ने मैदान पर गदर मचाया और 95 गेंदों में 190 रन की साझेदारी कर डाली. 

रोहित का शतक, रिंकू का अर्धशतक

रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने बेंगलुरु में चौकों छक्कों की बारिश करते हुए 150 से अधिक रन की साझेदारी कर ली है. रोहित शर्मा ने 5वां टी20 शतक लगाया तो रिंकू ने अपना अर्धशतक पूरा किया. भारत ने 19 ओवर में 176 रन बना लिए हैं. 

10 ओवर में भारत ने बनाए 61 रन

रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने भारतीय पारी को 10 ओवर में 61 रन तक पहुंचा दिया है. रिंकू 19 और रोहित शर्मा 27 रन बनाकर नाबाद हैं. शुरूआत में 22 रन पर 4 विकेट गिर जाने के बाद टीम इंडिया की रनगति धीमी हो गई थी, जो अभी तक नहीं बढ़ पाई है. 

भारत को गिरा चौथा विकेट

टीम इंडिया ने सिर्फ 22 रन के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा दिए हैं. संजू सैमसन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं. अब क्रीज पर रोहित शर्मा और रिंकू सिंह मौजूद हैं. 

शिवम दुबे भी लौटे पवेलियन

भारतीय टीम को 21 के स्कोर पर तीसरा झटका लग गया है. पहले दो टी20 में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले शिवम दुबे इस मैच में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित शर्मा दूसरे छोर पर टिके हुए हैं और वह 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 

जायसवाल और विराट एक के एक बाद लौटे पवेलियन

भारतीय टीम को पारी के तीसरे ओवर में लगातार दो झटके लग गए. फरीद अहमद ने पहले जायसवाल को पवेलियन भेजा फिर अगली ही गेंद पर विराट कोहली को आउट कर दिया. टीम इंडिया ने 19 के स्कोर पर ही दो विकेट गंवा दिए हैं. 

भारतीय पारी शुरू, पहले ओवर में आए 11 रन

रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने पहले ओवर में 11 रन बनाए हैं. दोनों बल्लेबाजों ने पहले ओवर से ही अपना रुख साफ कर दिया है. पहले दोनों टी20 मुकाबलों में 0 पर आउट होने वाले रोहित का अब तक खाता नहीं खूला है. 

IND vs AFG 3rd T20I के लिए भारत की प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव और आवेश खान. 

रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला

तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. रोहित शर्मा ने टीम में तीन बदलाव किए हैं. संजू सैमसन, आवेश खान और कुलदीप यादव की प्लेइंग 11 में वापसी हो गई है तो अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह और जितेश को बाहर किया गया है. 

तीसरे टी20 के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह.

IND vs AFG T20 Series 2023 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, तिलक वर्मा ,कुलदीप यादव और आवेश खान.

IND vs AFG T20 Series 2023 के लिए अफगानिस्तान की टीम

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, रहमत शाह, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, हजरतुल्लाह जजई, फरीद अहमद मलिक, शराफुद्दीन अशरफ, इकराम अलीखिल, कैस अहमद, नूर अहमद और मोहम्मद सलीम सफी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

ind vs afg IND vs AFG 3rd T20I rohit sharma virat kohli rinku singh Shivam Dube mukesh kumar Noor Ahmed India vs Afghanistan T20 2024