IND vs AFG: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम का ऐलान, देखें किसे मिली जगह

मोहम्मद साबिर | Updated:Jan 06, 2024, 06:33 PM IST

Afghanistan cricket team, ind vs afg t20 series

IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है, जिसके लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है. वहीं इब्राहिम जादरान को कप्तानी सौंपी गई है.

डीएनए हिंदी: भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. भारत और अफगानिस्तान के बीच 11 जनवरी को पहला टी20 मुकाबला खेला जाना है, इस सीरीज के लिए अफगानिस्तान ने अपनी 19 सदस्यीय टीम की घोषणी कर दी है. हालांकि टीम इंडिया ने इस सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है. आइए जानते हैं कि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने किन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है. 

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया ने फिर छीना भारत से नंबर-1 का ताज, पाकिस्तान की हालत हुई और खराब

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस टीम में फजल हक फारूकी, नवीन उल हक और मुजीब उर रहमान को भी मौका दिया है. कुछ दिन पहले ही बोर्ड ने एनओसी देने से मना किया था, जिसके बाद अगर बोर्ड उन्हें एनओसी नहीं देता है, तो ये तीनों खिलाड़ी आईपीएल 2024 भी नहीं खेल पाएंगे. अफगानिस्तान टीम तीन मैचों की सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी. टीम भारत को उसके घर में कड़ी टक्कर दे सकती है और इसके लिए टीम हर मुमकिन कोशिश भी करने वाली है. 

तीन मैचों की खेली जाएगी टी20 सीरीज

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की सीरीज का आगाज 11 जनवरी से होना है. इस सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा. इसके अलावा सीरीज का दूसरा टी20 14 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा. जबकि तीसरा टी20 मुकाबला 17 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा. 

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम

इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, क़ैस अहमद, गुलबदीन नायब और राशिद खान. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Ibrahim zadran ind vs afg ind vs afg squad for t20 ind vs afg 2024 rashid khan