डीएनए हिंदी: भारत और अफगानिस्तान के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का 9वां मुकाबला 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया और अफगानिस्तान अपना दूसरा मैच खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है, जहां भारत अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत कर आ रही है. वहीं अफगानिस्तान अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ हारकर आ रही है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है. चलिए जानते हैं कि इस मुकाबले को लाइव कब, कहां और कैसे देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: कुसल मेंडिज ने शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ को जमकर कूटा, जड़ा दिया श्रीलंका के लिए सबसे तेज शतक
कितने बजे खेला जाएगा IND vs AFG मुकाबला?
वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 9वां मुकाबला भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा.
कहां खेला जाएगा IND vs AFG मुकाबला?
भारत बनाम अफगानिस्तान मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.
टीवी पर कहां देख सकेंगे IND vs AFG का लाइव मैच?
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत बनाम अफगानिस्तान मुकाबले को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स HD1 और स्टार स्पोर्ट्स HD2 पर लाइव देख सकते हैं.
कहां होगी IND vs AFG मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी और सभी मोबाइल यूर्जस फ्री में इसका लुत्फ उठा सकते हैं.
वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव.
वनडे वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान की टीम
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान और नवीन उल हक.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.