IND vs AFG T20I 2024: राशिद खान और मुजीबउर रहमान टी20 टीम को टक्कर देने आ रहे हैं भारत, जानें पूरा शेड्यूल और वेन्यू

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 21, 2023, 08:40 PM IST

ind vs afg t20 series 2024 schedule afghanistan-tour-of india-for-three-match-t20i-series know match timing 

Afghanistan Tour of India 2024: भारतीय क्रिकेट टीम नए साल में अपने घर में पहला मुकाबला अफगानिस्तान से खेलेगी, जिसने हाल में खत्म हुए वनडे वर्ल्डकप में शानदार प्रदर्शन किया था.

डीएनए हिंदी: वनडे वर्ल्डकप 2023 में पाकिस्तान और इंग्लैंड जैसी टीमों को मात देकर इतिहास रचने वाली अफगानिस्तान क्रिकेट टीम जनवरी में भारत आ रही है, जहां वे भारत के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. अफगानिस्तान ने वनडे वर्ल्डकप में 4 मैच जीते थे, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण था, पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ उनकी जीत. ऑस्ट्रेलिया की खिलाफ भी उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन किया लेकिन ग्लैन मैक्सवेल की रिकॉर्डतोड़ पारी ने कमाल कर दिया और अफगानिस्तान से वह मैच छीन लिया. इसके अलावा अफगानिस्तान ने श्रीलंका और नीदरलैंड्स के खिलाफ भी जीत हासिल की थी. 

ये भी पढ़ें: बोल्ट को कबड्डी से हुआ प्यार, टीम के इन खिलाड़ियों को रेडर बनने की दी सलाह

वर्ल्डकप में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान, श्रीलंका और नीदरलैंड्स को हराकर हैट्रिक जीत दर्ज करने में सफल रही थी और अंक तालिका में इंग्लैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका जैसी टीमों को पछाड़कर 7वां स्थान हासिल करने में सफल रही. जिसकी बदौलत टीम ने 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्ऱॉफी के लिए भी क्वालीफाई कर लिया. अब अफगानिस्तान की टीम भारत दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने आ रही है. आपको बता दें कि इसी टीम ने पिछले साल पाकिस्तान को टी20 सीरीज में हराकर इतिहास रचा था. 

पहली बार द्विपक्षिय सीरीज में होंगी आमने सामने

अफगानिस्तान की टीम भारत के खिलाफ मोहाली में पहला मैच खेलेगी, जो 11 जनवरी को खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को इंदौर और 17 जनवरी को बेंगलुरू में खेला जाएगा. तीनों मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेले जाएंगे. आपको बता दें कि दोनों टीमों ने आईसीसी इवेंट्स में कई बार एक दूसरे का सामना किया है लेकिन यह पहला मौका होगा, जब दोनों टीमें टी20 सीरीज के लिए आमने सामने होंगी. 

भारत ने जीते हैं सभी मुकाबले

दोनों टीमें अब तक 5 बार टी20 मुकाबले में भिड़ चुकी हैं. भारतीय टीम ने सभी मौकों पर जीत हासिल की है. इस सीरीज में जहां अफगानिस्तान की टीम पूरी ताकत के साथ उतरना चाहेगी तो भारतीय टीम ज्यादातर युवाओं को मौका दे सकती है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

IND vs AFG T20 2024 india vs afghanistan rashid khan Hardik Pandya suryakumar yadav rinku singh