डीएनए हिंदी: टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप की हार को भुलाना इतना आसान काम नहीं है और फिर सूर्यकुमार को सिर्फ 96 घंटे के अंदर उसी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम की अगुवाई करनी है. अच्छी बात ये है कि सूर्यकुमार यादव का यह सबसे पसंदीदा फॉर्मेट है और वह दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं. इस खेल में उनसे पार पाना किसी भी गेंदबाज और टीम के लिए आसान नहीं होगा. इस बार सूर्या पर कप्तानी की जिम्मेदारी भी है ऐसे में सूर्या और निखर कर आ सकते हैं. टीम के कप्तान होने के नाते उनकी जिम्मेदारी केवल जीत दर्ज करना ही नहीं बल्कि उन खिलाड़ियों की पहचान करना भी होगा जो अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए अपना दावा पेश कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा जाएंगे गुजरात और मुंबई इंडियंस में शामिल होंगे हार्दिक पंड्या?
यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा और मुकेश कुमार जैसे खिलाड़ियों ने हाल के महीनों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया है. लेकिन उनकी पहली परीक्षा ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम के खिलाफ होगी जिसमें विश्व कप में भाग लेने वाले कुछ खिलाड़ी जैसे सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, लेग स्पिनर एडम जम्पा और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ शामिल हैं. इसके अलावा आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले मार्कस स्टोइनिस, नाथन एलिस, टिम डेविड जैसे खिलाड़ी भी ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल हैं. अपने प्रमुख तेज गेंदबाजों की अनुपस्थिति के बावजूद मैथ्यू वेड की अगुवाई वाली टीम काफी मजबूत नजर आ रही है.
युवाओं की कंगारुओं के सामने असली परीक्षा
पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल के नाम पर सबसे छोटे प्रारूप में खेलने के लिए विचार नहीं किया जा रहा है और ऐसे में चयनकर्ताओं को इस सीरीज से अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए टीम का खाका तैयार करने में मदद मिलेगी. रिंकू सिंह ने अभी तक भारत की तरफ से जितने मैच खेले हैं उनमें उन्होंने प्रभावित किया है. यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और मुकेश कुमार ने भी अभी तक प्रभावित किया है. एशियन गेम्स में डेब्यू करने वाले जितेश को ईशान किशन की मौजूदगी के कारण इंतजार करना होगा. भारत के इन खिलाड़ियों ने अभी तक वेस्टइंडीज, आयरलैंड और एशियाई खेलों में औसत दर्जे के आक्रमण का सामना किया है. ऐसे में केन रिचर्डसन, नाथन एलिस, सीन एबॉट और बाएं हाथ के जेसन बेहरनडोर्फ जैसे गेंदबाजों की मौजूदगी वाले ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण के सामने उनकी असली परीक्षा होगी.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने वनडे रैंकिंग में हासिल किया तीसरा स्थान, जानें कहां पहुंचे बाबर आजम
भारत को आईपीएल से पहले 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं. दो महीने तक चलने वाले आईपीएल के बाद टी20 विश्व कप खेला जाएगा. इसलिए अगले कुछ महीने इन युवा खिलाड़ियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होंगे क्योंकि वे विश्व कप के लिए टीम में जगह बनाने के अपने दावे को मजबूत करने की कोशिश करेंगे. रुतुराज गायकवाड़ के साथ जायसवाल या किशन में से कोई एक पारी का आगाज करेगा. हार्दिक पंड्या के खेलने पर उप कप्तान की भूमिका निभाने वाले सूर्यकुमार तीसरे या चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. वनडे टीम के विपरीत भारत की टी20 टीम में बाएं हाथ के कई खिलाड़ी है. इनमें जायसवाल, किशन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह के साथ-साथ ऑलराउंडर अक्षर पटेल, शिवम दुबे और वाशिंगटन सुंदर शामिल हैं.
IND vs AUS 1st T20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, रवि बिश्वोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा या आवेश खान और मुकेश कुमार.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.