'इतना फुटमार्क्स देखकर उधर ही उनकी' Ravindra Jadeja का खेल देख फैंस को याद आया ये वीडियो

Written By विवेक कुमार सिंह | Updated: Feb 10, 2023, 03:28 PM IST

ind vs aus 1st test ravindra jadeja allround performance at nagpur india vs australia border gavaskar trophy 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में जडेजा ने गेंद के साथ बल्ले से भी कमाल का प्रदर्शन किया.

डीएनए हिंदी: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2023) की शुरुआत गुरुवार को हुई और पहले दिन (IND vs AUS 1st Test Day 1) ही क्रिकेट जगत में काफी बवाल देखने को मिली. मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) द्वारा रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को दी गई दवा को मुद्दा बनाते हुए पहले ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने भारतीय ऑलराउंडर पर बॉल टेम्परिंग का आरोप लगाया उसके बाद इसमें इंग्लिश क्रिकेटर भी कूदे और उन्होंने भी जडेजा पर निशाना साधा. अपनी गेंद की धार से ऑस्ट्रेलिया को 177 के स्कोर पर समेटने वाले जडेजा ने बल्ले से भी कंगारुओं को करारा जवाब दिया है. जिसके बाद फैंस को उनकी एक वीडियो याद आ गई जिसमें वह कुछ बोलते बोलते रुक जाते हैं लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठे पत्रकार समझ जाते हैं कि वह क्या कहना चाहते हैं और हंसने लगते हैं. 

आज से शुरू हो रहा Women's T20 World Cup, श्रीलंका से टकराएंगी साउथ अफ्रीका, जानें भारत में कहां और कैसे देखें लाइव

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचे दौरान की यह वीडिया है जिसमें दिन का खेल खत्म होने के बाद जडेजा पत्रकारों से बात करते हैं. उस दौरान वह बताते हैं कि कैसे पिच पर फुटमार्क्स देखकर उनकी उधर ही... इसके बाद जडेजा आगे नहीं बोलते हैं और हंसने लगते हैं. बाद में वह बताते हैं कि मतलब फुटमार्क्स देखकर वो उधर ही घबरा जाएंगे. हालांकि जडेजा इससे पहले कुछ और ही कहने वाले थे लेकिन वह समय रहते खुद को रोक लेतें हैं लेकिन कॉन्फ्रेंस में बैठे पत्रकार बात को समझ जाते हैं और जोर जोर से हंसने लगते हैं. 

आपको बता दें कि चोट के बाद वापसी कर रहे रवींद्र जडेजा ने पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 ओवर में 47 रन देकर 5 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ और पिटर हैंड्सकम्ब जैसे बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. 177 पर ऑस्ट्रेलिया को समेटने के बाद कप्तान रोहित शर्मा के साथ अच्छी साझेदारी की और टीम को 200 के पार पहुंचाया. रोहित के आउट होने के बाद उन्होंने अक्षर के साथ मिलकर टीम को 250 के पार कर दिया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.