डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट (IND vs AUS 1st Test) को भारत ने तीन दिन के भीतर ही जीत लिया है. टर्निंग पिच पर ऑस्ट्रेलिया 2 बार में भी 300 के आंकड़े के आस-पास भी नहीं पहुंच सकी. मैच में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 8 और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 7 विकेट चटकाए. इस मुकाबले में कुल 30 विकेट गिरे जिसमें से 12 विकेट सिर्फ LBW से आए. इस मैच में अपांयर्स को भी कई बार फैसला देने में मुश्किल हुई और उन्होंने थर्ड अंपायर का रुख किया. एक ऐसा ही मामला ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान हुई जब मैथ्यू रेनेशॉ ने रिव्यू लिया था. इस दौरान कैमरामैन ने स्क्रीन की बजाय रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर फोकस कर दिया जिससे रोहित काफी नाराज दिखे.
आपको बता दें कि दूसरी पारी में जब अश्विन लगातार कंगारुओं को पवेलियन की राह दिखा रहे थे तब एक गेंद मैथ्यू रेनेशॉ के पैड पर टकराई. अपनी के बाद अंपायर ने इसे नॉट आउट करार दिया जिसके बाद रोहित शर्मा ने भारतीय ऑफ स्पिनर से बात करने के बाद रिव्यू ले लिया. अश्विन की गेंद पर रेनेशॉ पूरी तरह से बीट हो गए थे और गेंद सीधा जाकर पैड पर लगी थी. जब मामला थर्ड अंपायर के पास गया तो कैमरामैन ने रोहित की ओर फोकस कर दिया. इसी दौरान रोहित शर्मा का गुस्सा देखने को मिला. उन्होंने इशारों में कैमरामैन से कहा, ‘मुझे क्या दिखा रहा रहा है.’
नागपुर टेस्ट में जडेजा ने बल्ले और गेंद से किया धमाकेदार प्रर्दशन लेकिन ICC ने दे दी सजा
हालांकि वीडियो में रोहित शर्मा की कोई अवाज रिकॉर्ड नहीं हुई लेकिन उनके हाव भाव को देखकर ऐसा लगा जैसे वह कैमरामैन से अपनी ओर से फोकस हटाने के लिए कह रहे हों. उनके पीछे खड़े सूर्यकुमार यादव रोहित की बात सुनकर अपनी हंसी नहीं रोक पाए. बाद में थर्ड अंपायर का फैसला आया और मैदान पर मौजूद अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा. इस मैच में रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का 9वां शतक जड़ा. उन्होंने जब भी टेस्ट में शतक जड़ा है भारतीय टीम न हारी है और न ही मैच ड्रॉ हुआ.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.