डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) की बीच नागुपर में कांटे की टक्कर जारी है. ऑस्ट्रेलिया के 177 रन के जवाब में भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की लेकिन टॉड मर्फी (Todd Murphy) ने केएल राहुल (Kl Rahul) समेत विराट कोहली (Virat Kohli) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को आउट कर कंगारुओं की शानदार वापसी कराई. गुरुवार को नागपुर में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border Gavaskar Trophy 2023) का पहला मुकाबला शुरू हुआ. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से टॉड मर्फी को अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने का मौका मिला. उन्होंने कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) को निराश नहीं किया और भारत के दिग्गजों को आउट कर कंगारुओं को दूसरे दिन मैच में फिर से वापसी कराई.
जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के बीच फिर होगा गेंद और बल्ले के बीच घमासान, जानें भारत में कहां देखें लाइव
टॉड मर्फी ने सबसे पहले केएल राहुल को आउट किया और अपना पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल किया. दूसरे दिन उन्होंने रविचंद्रन अश्विन, चेतेश्वर पुजारा और फिर विराट कोहली को आउट किया. उन्होंने रोहित शर्मा को भी काफी परेशान किया. मिचेल स्टार्क के पहले टेस्ट में ना खेलने की वजह से मर्फी को खेलने का मौका मिला. मर्फी का जन्म विक्टोरिया राज्य के इचुका शहर में हुआ था. 22 साल का ये गेंदबाज दाएं हाथ से ऑफ स्पिन करता है तो लेफ्ट हैंड से बल्लेबाजी भी कर सकता है. मर्फी बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलते हैं. वह ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं.
घरेलू क्रिकेट में किया चयनकर्ताओं का प्रभावित
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने भारतीय परिस्थितियों को देखते हुए नाथन लायन, मिचेल स्वेपसन के साथ एश्टन एगर और टॉड मर्फी को टीम में चुना था. पहले टेस्ट में स्वेपसन और एश्टन एगर को पछाड़ते हुए मर्फी ने डेब्यू किया. टॉड मर्फी ने घरेलू क्रिकेट में और हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ए के लिए खेलते हुए काफी प्रभावित किया. मर्फी ने टीम में चुने जाने के बाद कहा, "इस टीम में चुने जाने से मुझे भारत में नाथन लायन और सहायक कोच डेनियल विटोरी के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा जो मेरे लिए अमूल्य होगा."
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.