डीएनए हिंदी: मोहाली में अपने शतक से चुकने वाले शुभमन गिल का बल्ला इंदौर में भी गजरा और यहां वह अपने इस साल के 5वें शतक को पूरा करने में सफल रहे. ऋतुराज गायकवाड के साथ पारी की शुरुआत करने के बाद गिल ने अय्यर के साथ बेहतरीन साझेदारी की और अपना शतक पूरा किया. गिल इस साल शानदार फॉर् में हैं और वह इस साल का 5वां शतक लगाने में सफल रहे. उन्होंने इस साल वनडे में सबसे ज्यादा रन भी बनाया है. गिल ने इसी मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगया था. इस मुकाबले में गिल शुरू से ही आक्रामक मूड में दिखे और तेजी से रन बनाना शुरू किया. इंदौर की पिच रनों से भरी हुई है ऐसे में गिल को कभी इस कोई परेशानी नहीं हुई और उन्होंने शतक पूरा कर लिया.
ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव के प्लेइंग इलेवन में सेलेक्शन पर दिग्गज ने दी चेतावनी, बोले 'कप्तान खेलेंगे बहुत बड़ा जुआ'
इंदौर में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इंदौर में कोई भी लक्ष्य आसान हासिल करना मुश्किल नहीं माना जाता है. ऋतुराज गायकवाड ने पारी की शुरुआत की लेकिन चौथे ओवर में भारत को पहला झटका लग गया और गायकवाड 8 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए श्रेयस अय्यर आए. अय्यर ने आते की तेजी से रन बनाना शुरू किया और भारत ने 14वें ओवर में ही 100 के आंकड़े को छू लिया. दोनों ने अपने अपने अर्धशतक भी पूरे कर लिए. इसके बाद गिल और अय्यर ने बड़े शॉट लगाने शुरू किए और दोनों जल्द ही शतक के करीब पहुंच गए.
गिल ने जड़ा साल का 5वां शतक
गिल ने शतक लगातार इस साल अपना पांचवां सैकड़ा पूरा किया. गिल ने 97 गेंदों में 104 रन की पारी खेली जिसमें 6 चौके और 4 छक्के लगाए. गिल से पहले श्रेयस ने भी इस मैच में अपना शतक पूरा किया. भारतीय टीम इस मुकाबले में बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है.
IND vs AUS ODI Series 2023 के लिए टीम इंडिया
केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर) शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर.
IND vs AUS ODI Series 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया
पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिश, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.