डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मुकाबला कल यानी 26 नवंबर रविवार को खेला जाएगा. टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाए हुए है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया टीम जीतक सीरीज में 1-1 से बराबरी करने की कोशिश करने वाली है. हालांकि टीम के लिए ये आसान नहीं होगा. टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी काफी शानदार फॉर्म में है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीत ये मैच काफी रोमांचक होने वाला है. आइए जानते हैं कि दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े कैसे हैं और किस टीम का पलड़ा भारी है.
यह भी पढ़ें- भारतीय या ऑस्ट्रेलियाई किन गेंदबाजों को होगा बोलबाला? जानें कैसा है पिच का मिजाज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मैच भारत ने 2 विकेट से जीत लिया है. ये मैच काफी रोमांचक हुआ था और आखिरी ओवर तक मुकाबला गया था. दोनों टीमों के बीच दूसरे टी20 में भी ऐसा होने की उम्मीद है. दोनों ही एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है.ऐसे में ये मैच भी आखिरी गेंद तक जा सकता है. दोनों ही टीमे जीतने के लिए एक दूसरे से भिड़ंने के लिए तैयार है.
किस टीम का पलड़ा भारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 27 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान 16 मुकाबले टीम इंडिया ने जीते हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम सिर्फ 10 मैच जीत सकी है. हालांकि एख मुकाबला बेनतीजा भी रहा है. इन आंकड़ों के देखने के बाद भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. अब देखना यह है कि टीम इंडिया अपना दबदबा बनाए रखती है या ऑस्ट्रेलिया जीत के साथ वापसी का एक कदम बढ़ाती है. दोनों के बीच काफी रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें- भारत को हराकर सीरीज में बराबरी करेगी ऑस्ट्रेलिया? जानें कहां देखें लाइव
बीसीसीआई ने बनाया सूर्कुमार यादव को कप्तान
बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज में सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया है. सूर्ना ने अपनी कप्तानी से पहले टी20 मैच तो जीता दिया है. ऐसे में सूर्या इस सीरीज को जीतने की कोशिश करेंगे. अगर सूर्या ये सीरीज जीत जाते हैं, तो वो अपनी कप्तानी में पहली सीरीज जीत जाएंगे. वहीं ऑस्ट्रलिया ने मैथ्यू वेड को कप्तानी सौंपी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.