डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला कल यानी 26 नवंबर को खेला जाएगा. टीम इंडिया ने इस सीरीज के पहले मैच को जीतकर 1-0 से बढ़त बना ली है. वहीं अगर भारतीय टीम दूसरा टी20 भी जीत लेती है, तो टीम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेगी. इसके साथ ही टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रचने का मौका है और साथ ही इस मामले में पाकिस्तान को भी टीम पछाड़ सकती है. आइए जानते हैं कि टीम इंडिया किस मामले में पाकिस्तान को पछाड़ सकता है और कौनसा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है.
यह भी पढ़ें- भारतीय या ऑस्ट्रेलियाई किन गेंदबाजों को होगा बोलबाला? जानें कैसा है पिच का मिजाज
भारत के सिर पर सजेगा टी20 में सबसे ज्यादा जीत का ताज
भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम को पांच मैचों की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में टीम इंडिया कई रिकॉर्ड्स अपने नाम करेगी. इस लिस्ट में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है. दरअसल, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा टी20 मुकाबले जीतने का रिकॉर्ड पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पास है. ऐसे में टीम इंडिया पाकिस्तान से सिर्फ एक कदम दूर है. अगर टीम ऑस्ट्रेलिया को दूसरा वनडे भी हरा देती है, तो वो पाकिस्तान की बराबरी कर लेगी और पहले स्थान पर विराजमान हो जाएगी.
किस टीम ने जीते सबसे ज्यादा टी20 मुकाबले
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने वाली टीम पाकिस्तान है. पाकिस्तान ने अब तक कुल 135 टी20 मैचों में जीत दर्ज की है और पहले स्थान पर हैं. वहीं भारतीय टीम ने अब तक 134 टी20 मुकाबलों में जीत हासिल की है. इस लिस्ट में न्यूजीलैंड 102 जीत के साथ तीसके स्थान पर हैं, जबकि साउथ अफ्रीका 95 जीत के साथ चौथे स्थान पर है. ऑस्ट्रेलियाई टीम सबसे ज्यादा जीतने के मामले में 94 जीत के साथ पांचवें स्थान पर विराजमान है. अब देखना ये है कि ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत पाकिस्तान को पछाड़ पाता है या नहीं.
- पाकिस्तान क्रिकेट टीम - 135 जीत
- भारतीय क्रिकेट टीम - 134 जीत
- न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम- 102 जीत
- साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम - 95 जीत
- ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम - 94 जीत
ऐसा रहा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टी20 मैच
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए थे. टीम के लिए जोश इंग्लिश ने शतकीय पारी खेली थी. वहीं टीम इंडिया ने 19.5 ओवरों में ही लक्ष्य का हासिल कर लिया. टीम ने 19.5 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए. टीम के लिए सूर्यकुमार ने 80, इशान किशन ने 58 और रिंकू सिंह ने 14 गेंदों में 22 रनों की नाबाद पारी खेली थी और एक रोमांचक मुकाबले को अपने नाम किया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.