IND vs AUS: मैदान में घुसे फैन की गार्ड ने की पिटाई, फिर शमी ने जो किया उसे देख पिघल जाएगा आपका दिल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 17, 2023, 12:42 PM IST

ind vs aus 2nd test fan enters on ground beaten by guard mohammed shami save him india vs australia

Border Gavaskar Trophy 2023: ऑस्ट्रेलिया ने दिल्ली टेस्ट के पहले दिन लंच तक तीन विकेट खोकर 96 रन बना लिए थे, जिसमें से 2 विकेट अश्विन के नाम रहे.

डीएनए हिंदी: इन दिनों क्रिकेट मैच के दौरान मैदान पर फैंस का चले जाना आम बात हो गई है. दिल्ली टेस्ट (Delhi Test) के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट (IND vs AUS 2nd Test) के पहले दिन लंच के दौरान जब खिलाड़ी मैदान पर वापस आ रहे थे तभी एक फैन अपने पसंदीदा खिलाड़ी से मिलने के लिए मैदान पर पहुंच गया. वह अभी अपने स्टार खिलाड़ी से मिलता, उससे पहले ही उसे गार्ड ने दबोच लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान मैदान पर वापस आ रहे मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने उसे छुड़ाया. 

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कंगारुओं की शुरुआत खराब रही और शमी ने 50 के स्कोर को छूते ही ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दे दिया. इसके बाद अश्विन की फिरकी ने ऑस्ट्रेलिया को गंभीर घाव दिए. उन्होंने पहले मार्नस लाबुशेन और फिर स्टीव स्मिथ को पवेलियन की राह दिखाकर लंच से पहले ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर ढकेल दिया. लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 96 रन बना लिए थे और उस्मान ख्वाजा 50 रन बानाकर नाबाद थे और उनका साथ देने के लिए ट्रेविस हेड आए थे. 

NZ vs ENG 1st Test: Tom Blundell ने अकेले अंग्रेजों के छूड़ाए छक्के, जड़ा टेस्ट करियर का चौथा शतक

भारतीय टीम ने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन से हाराय था. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया अगर नहीं जीत पाती है तो उनके लिए सीरीज जीतने मुश्किल हो जाएगा. भारतीय टीम अगर दिल्ली टेस्ट जीत लेती है तो वह सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर लेगी. इसके साथ भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की राह भी आसान हो जाएगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.