डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच दिल्ली में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का दूसरा टेस्ट मैच जारी है. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर पहले दिन ही अपना पकड़ मजबूत कर ली है. 168 के स्कोर तक पहुंचते पहुंचने ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम आउट हो गई है. इस दौरान मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने भारत को मैच की पहली सफलता दिलाई तो अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने एक ही ओवर में दो विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी. उसके बाद मोहम्मद शमी ने लंच के बाद फिर से भारत को सफलता दिलाई. जडेजा (Ravindra Jadeja) ने खतरनाक हो रहे उस्मान ख्वाजा (Usman Khawja) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम को पवेलियन की राह दिखाई.
मार्नस लाबुशेन ने पहले मैच में अच्छी बल्लेबाजी की थी और उम्मीद थी कि इस मैच में भी वह अपनी टीम को निराश नहीं करेंगे. लेकिन अश्विन ने ऐसा होने नहीं दिया और 18 के स्कोर पर ही उन्हें पवेलियन की राह दिखा दी. अश्विन ने उन्हें LBW आउट किया. पारी का 23वें ओवर की चौथी गेंद पर लाबुशेन को आउट करने के बाद अश्विन ने उसी ओवर की आखिरी गेंद पर स्टीव स्मिथ को बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया.
पृथ्वी शॉ ने सपना गिल को मारा या सेल्फी के लिए हुआ बवाल, जानिए पुलिस ने पूरे मामले पर क्या कहा
स्मित न भी पहले टेस्ट में अच्छी बल्लेबाजी की थी और ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक थे. 23वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्मिथ ने अश्विन की गेंद को ऑफ स्पिन समझकर खेला लेकिन गेंद सीधी रही और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर श्रीकर भरत के हाथों में समा गई. ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 179 रन बना लिए हैं. पिटर हैंड्सकम 31 और कप्तान पैट कमिंस 8 रन बनाकर नाबाद हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.