IND vs AUS 2nd Test: दिल्ली में फिर बजेगा भारतीय टीम का डंका, एक साथ टूटेंगे कई रिकॉर्ड

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 15, 2023, 05:20 PM IST

ind vs aus 2nd test these records ban be made at arun jaitley stadium delhi india vs australia bgt 2023

Border Gavaskar Trophy 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबले दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.

डीएनए हिंदी: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2023) का दूसरा मुकाबला 17 फरवरी से दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला जाएगा. पहले टेस्ट में बुरी तरह हार झेलने वाली कंगारू टीम दूसरे मुकाबले में जीत हासिल करने सीरीज में बराबरी की उम्मीद करने की कोशिश करेगी तो दूसरी ओर भारतीय टीम दिल्ली टेस्ट (Delhi Test) को जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship 2023) के फाइनल की राह को और आसान करना चाहेगी. आपको बता दें कि दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया की लिए जीत हासिल करना आसान नहीं होगा. भारतीय टीम इस समय शानदार फॉर्म से गुजर रही है और जिस तरह से उन्हें पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है उससे कंगारुओं का मनोबल काफी गिर गया होगा. 

टीम इंडिया को लगातार मिलेगी दूसरी जीत या वेस्टइंडीज रोकेगी विजयरथ? जानें कहां और कैसे देंखे लाइव

टीम इंडिया का शानदार रिकॉर्ड और बेहतरीन फॉर्म को देखते हुए कहा जा सकता है कि दिल्ली में भी भारतीय टीम का डंका बजने वाला है. ऑस्ट्रेलिया को अगर 19 साल बाद भारत में टेस्ट सीरीज जीतनी है तो उन्हें दिल्ली में जीत हासिल करनी होगी. हालांकि ऑस्ट्रेलिया को यहां आखिरी जीत 63 साल पहले दिसंबर 1959 में मिली थी. ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया यहां जीत हासिल करती है तो 63 साल बाद कंगारुओं को दिल्ली में जीत मिलेगी. चलिए ऐसे रिकॉर्ड्स और आंकड़ों पर नजर डालते हैं तो दिल्ली में बन सकते हैं. 

दिल्ली टेस्ट में बनेंगे कई रिकॉर्ड्स

नागपुर टेस्ट में 7 विकेट चटकाने वाले भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अपने टेस्ट करियर में 249 विकेट हासिल कर चुके हैं और वह 250 के आंकड़े से सिर्फ एक विकेट दूर हैं. जडेजा टेस्ट में 250 विकेट लेने वाले भारत के सिर्फ पांचवें गेंदबाज बन गए. इससे पहले रवि अश्विन, अनिल कुंबले, बिसन सिंह बेदी और हरभजन सिंह ने इक आंकड़े को छूआ है. यही नहीं वह 2000 रन और 250 विकेट हासिल करने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज भी बन जाएंगे. इससे पहले भी ये रिकॉर्ड अश्विन के नाम है. अक्षर पटेल को 50 विकेट तक पहुंचने के लिए 2 विकेट की जरूरत है. इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा दिल्ली में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे. पुजारा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2,000 टेस्ट रन पूरे करने के लिए 100 रन की जरुरत है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.