डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बीती रात यानी 26 नवंबर को दूसरा टी20 मुकाबला खेला गया था. इस मैच को भी टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है और सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है. वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा मुकाबला कल यानी 28 नवंबर को खेला जाना है. ऐसे में अगर टीम इंडिया इस मैच को भी जीत लेती है, तो वो सीरीज भी अपने नाम कर लेगी. जबकि ऑस्ट्रेलिया इस मैच को जीतकर सीरीज में वापसी करने की कोशिश करेगी. आइए जानते हैं कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबला लाइव कहां देख सकते हैं और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी.
यह भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव ने जीत का क्रेडिट दिया टीम को, रिंकू सिंह पर कही ये बात
कब खेला जाएगा IND vs AUS का तीसरा टी20 मुकाबला?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 28 नवंबर को शाम 7 बजे से खेला जाएगा.
कहां खेला जाएगा IND vs AUS का तीसरा टी20 मुकाबला?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
टीवी पर कहां देखा जाएगा IND vs AUS मुकाबला?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच का सीधा प्रसारण भारत में स्पोर्ट्स18 और कलर्स सिनेप्लेक्स टीवी चैनलों पर भी किया जाएगा.
कहां होगी IND vs AUS की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर होगी.
टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), इशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार.
टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
मैथ्यू वेड (कप्तान), आरोन हार्डी, जेसन बेहरनडॉर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, केन रिचर्डसन और एडम ज़म्पा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.