IND vs AUS 3rd Test: 'इंदौर टेस्ट के पहले दिन 4 नहीं 7 विकेट गिरे होते', भारतीय पूर्व खिलाड़ी ने बताया कैसे?

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 02, 2023, 10:45 AM IST

ind vs aus 3rd test day 2 highlights harbhajan singh reaction on line length of spinners bgt 2023

Border Gavaskar Trophy 2023: इंदौर टेस्ट के पहले दिन भारतीय स्पिनर्स के प्रदर्शन ने हरभजन सिंह काफी नारज दिखे और उन्होंने उनकी क्लास लगा दी.

डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच इंदौर (Indore Test) में जारी तीसरे टेस्ट (Ind vs Aus 3rd Test) के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के पिटर हैंड्सकंब (Peter Handscomb) और कैमरून ग्रीन (Cameron Green) भारत के खिलाफ सिरदर्द बनते जा रहे हैं. दोनों ने शानदार शुरुआत दी है. इससे पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 156 रन बना लिए थे. पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के चारों विकेट रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के नाम रहे. हालांकि भारतीय टीम की पूर्व ऑफ स्पिनर्स को लगता है कि भारतीय टीम पहले दिन 4 की बजाय 7 विकेट हासिल कर सकती थी. हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) पहले दिन भारतीय स्पिनर्स के प्रदर्शन से नाराज दिखे. 

ये भी पढ़ें: इंदौर टेस्ट में एक ही दिन 14 विकेट गिरने के बाद मचा बवाल, अब आईसीसी लेगी कड़ा एक्शन

भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो में बात करते हुए कहा कि भारतीय स्पिनर्स ने सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी नहीं की. अगर भारतीय स्पिनर्स ने सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी की होती तो हम इस मैच में आगे होते. उन्होंने कहा भारतीय टीम के स्पिनर ने शुरुआत से ही सही जगह गेंदें नहीं डाली जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के लिए बल्लेबाजी करना आसान हो गया. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने फुल लेंथ पर ज्यादा गेंदबाजी की. जहां से गेंद ज्यादा स्पिन नहीं होती है इसलिए ऑस्ट्रेलिया के लिए रन बनाना आसान हो गया. आपको बता दें कि भारतीय स्पिनर्स ने पहले दो टेस्ट में कमाल की गेंदबाजी की और दोनों में भारत को जीत मिली. 

भज्जी ने की जडेजा की तारीफ

हरभजन सिंह ने रवींद्र जडेजा को लेकर कहा कि उन्होंने टी सेशन के बाद अच्छी गेंदबाजी की. भज्जी ने कहा, जडेजा ने चायकाल के बाद अच्छी लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी की. उन्होंने खिंची हुई लाइन लेंथ पर गेंदबाजी की और इसका उन्हें फायदा भी मिला. उन्होंने कहा कि इस विकेट में गति है और ऐसी विकेट पर आपको गुड लाइन लेंथ पर ही गेंदबाजी करनी होगी. भारतीय स्पिनर्स अगर गुड लाइन लेंथ पर गेंदबाजी करते तो भारत को 4 की बजाय 7 विकेट मिल जाते. आपको बता दें कि भारत ने पहले दिन 4 विकेट गंवाए थे और खुद 109 रन पर ऑलआउट हो गई थी. ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू कुह्नेमन ने 5 विकेट चटकाए तो नाथन लायन और टॉड मर्फी ने 2-2 विकेट हासिल किए. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.