IND vs AUS: KL Rahul और Shubman Gill में से कौन खेलेगा Indore Test? देखें तीसरे टेस्ट के लिए संभावित प्लेइंग 11

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 28, 2023, 03:46 PM IST

ind vs aus 3rd test team india predicted playing 11 india vs australia kl rahul shubman gill bgt 2023

Border Gavaskar Trophy 2023: तीसरे टेस्ट से पहले राहुल द्रविड़ ने खुद शुभमन गिल को बल्लेबाजी का अभ्यास कराया.

डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच तीसरे टेस्ट (Ind vs Aus 3rd Test) के शुरू होने में अब से बस कुछ ही घंटों का समय बचा है. इस मैच को जीतते ही भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) को तो जीत ही लेगी साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल (WTC Final) में जगह बना लेगी. हालांकि इस मैच से पहले सबसे ज्यादा विवाद शुभमन गिल (Shubman Gill) और केएल राहुल (KL Rahul) के पोजिशन को लेकर हुआ है. शानदार प्रदर्शन के बावजूद गिल इस सीरीज के एक मैच में भी नहीं खेल सकें है जबकि आउट ऑफ फॉर्म केएल राहुल फ्लॉप शो के बावजूद दोनों मुकाबले खेल चुके हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि केएल राहुल और शुभमन गिल में से कौन तीसरा टेस्ट खेलेगा. 

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में फिर मुंह की खाएगी ऑस्ट्रेलिया या करेगी पलटवार, जानें कैसी है पिच 

इंदौर में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट से पहले प्रैक्टिस के दौरान केएल राहुल और शुभमन गिल ने जमकर अभ्यास किया. ऐसे में ये सवाल खड़े हो गए कि इंदौर में किसे मौका मिलेगा. हालांकि एक पिक्चर को देखकर ऐसा लग रहा है कि इंदौर में शुभमन गिल को मौका दिया जा सकता है. अभ्यास सत्र के दौरान राहुल द्रविड़ ने गिल को खुद से गेंदबाजी कर बल्लेबाजी का अभ्यास कराया. इसके अलावा टीम में कोई बदलाव की गुंजाइस नजर नहीं आ रही है. गेंदबाजी में भी उसी आक्रमण के साथ टीम इंडिया मैदान पर उतरेगी. 

भारत के संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल/शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली,  श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.

इंदौर टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.

इंदौर टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, लांस मौरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.