IND vs AUS: अहमदाबाद में भारतीय टीम की जीत पक्की, इस गेंदबाज ने सिर्फ दो मैच में चटका डाले हैं 20 विकेट

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 05, 2023, 06:59 PM IST

ind vs aus 4th test axar patel took 20 wicket at ahmedabad in last t20 test india vs australia bgt 2023

Border Gavaskar Trophy 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को आखिरी टेस्ट हर हाल में जीतना होगा.

डीएनए हिंदी: अहमदाबाद में खेले जाने वाले वॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को हर हाल में जीत हासिल करनी होगी. भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे है लेकिन अगर ये टेस्ट ड्रॉ भी हुआ तो भारतीय टीम सीरीज तो अपने नाम कर लेगी लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship 2023) के फाइनल (WTC 2023 Final) की राह मुश्किल हो जाएगी. ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर टेस्ट में भारतीय टीम को 9 विकेट से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की कर ली है. अब दूसरे फाइलनिस्ट की रेस में भारत और श्रीलंका की टीमें प्रबल दावेदार हैं. 

ये भी पढ़ें: IPL 2023 के पहले सुरेश रैना को लेकर बड़ा ऐलान, अब संभालेंगे इस टीम की कमान

भारतीय टीम के लिए सबसे अच्छी खबर ये है कि अहमदाबाद में टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है. यही यहीं यहां के लोकल बॉय अक्षर पटेल के आंकड़े देखकर कंगारुओं को होश उड़ जाएंगे. पिछले तीनों टेस्ट में अक्षर पटेल ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए हैं. हालांकि टीम इंडिया को तीनों टर्निंग ट्रैक मिले हैं लेकिन बावजूद अक्षर पटेल इस सीरीज में अभी तक सिर्फ एक विकेट हासिल कर पाए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 2021 में इस मैदान पर 2 टेस्ट खेले थे, जिनमें उन्होंने 20 विकेट हासिल किए थे. 

इंग्लैंड को घुटने टेकने पर किया था मजबूर

फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ साल 20221 में खेले गए टेस्ट की पहली पारी में अक्षर ने 5 विकेट हासिल किए थे तो दूसरी पारी में 6 विकेट चटकाए थे. इसके बाद मार्च में हुए टेस्ट में भी अक्षर ने इंग्लैंड के खिलाफ 4 और फिर दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए थे. फरवरी में खेले गए टेस्ट को भारत ने 10 विकेट से जीत हासिल की थी तो मार्च में उन्होंने उसी इंग्लैंड को पारी और 25 रन से हाराया था. अहमदाबाद में अक्षर पटेल एक बार फिर से अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए तैयार हैं. चौथा और आखिरी टेस्ट 9 मार्च से खेला जाएगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

IND vs AUS IND vs AUS 4th Test axar patel rohit sharma BGT 2023