IND vs AUS: टीम इंडिया की बढ़ गई मुश्किलें, इस वजह से वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं श्रेयस अय्यर

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 12, 2023, 04:19 PM IST

ind vs aus 4th test highlights shreyas iyer may ruled out of odi series against australia back injury 

IND vs AUS ODI Series 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.

डीएनए हिंदी: अहमदाबाद टेस्ट (Ahmedabad Test) में 6 विकेट गिरने के बाद भी जब श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बल्लेबाजी करने नहीं आए तो सबके मन में सवाल उठने लगा कि आखिरी कप्तान उन्हें कहां खिलाना चाहते हैं. हालांकि मामला बैटिंग ऑर्डर में बदलाव का नहीं बल्कि चोट का है.  श्रेयस अय्यर की कमर की चोट दोबारा उभर आई. उन्होंने टीम मैनेटमेंट से इसके बारे में बताया, जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए भेज दिया गया.जिसकी वजह से अय्यर ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के खिलाफ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन रविवार को बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे. ऐसा माना जा रहा है कि अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 मार्च से मुंबई में शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs AUS ODI Series 20023) से भी बाहर हो सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: दूसरे टी20 में भी वर्ल्ड चैंपियन की हालत खराब, सस्ते में आधी टीम लौटी पवेलियन

आपको बता दें कि इस साल विश्व कप सबसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है और अय्यर को आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी भी करनी है. ऐसे में उन्हें आराम दिए जाने की संभावना है. कमर में तकलीफ के कारण अय्यर नागपुर में सीरीज के पहले टेस्ट में नहीं खेल पाए थे जिसके बाद उन्होंने दिल्ली में दूसरे मैच के लिए टीम में वापसी की थी. हालांकि अब सवाल यह उठ रहा है कि एनसीए ने एक बार फिर ऐसे खिलाड़ी को खेलने की स्वीकृति दी जो पूरी तरह से फिट नहीं था. बताया जा रहा है कि अय्यर ने शनिवार को असहज महसूस किया जिसके बाद रवींद्र जडेजा को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया. रविवार को अय्यर मैदान पर भी नहीं आए क्योंकि वह बल्लेबाजी करने की स्थिति में नहीं थे.

एनसीए की फिटनेस टेस्ट पर उठे सवाल

एक पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता ने पीटीआई को बताया, "ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान लगभग 170 ओवर फील्डिंग करने के कारण यह चोट के उभरने का मामला हो सकता है. लेकिन मुझे समझ नहीं आता कि कम से कम एक घरेलू मैच खेलने के अनिवार्य नियम को अय्यर पर लागू क्यों नहीं किया गया." अय्यर नागपुर टेस्ट में नहीं खेल पाए थे लेकिन दूसरे टेस्ट के लिए उन्हें फिट घोषित किया गया था. वह दिल्ली और इंदौर टेस्ट में खेले लेकिन अहमदाबाद में लंबे समय तक फील्डिंग करने के बाद सहज महसूस नहीं कर रहे थे. अय्यर को जब जनवरी में पहली बार कमर की तकलीफ का सामना करना पड़ा था तो वह टीम से एक महीने के लिए बाहर रहे थे और एनसीए में कड़े रिहैबिलिटेशन से गुजरे थे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Shreyas Iyer ind vs aus odi series 2023 IND vs AUS Ahmedabad Test BGT 2023 India vs Australia 2023