IND vs AUS: Gautam Gambhir के सपोर्ट में उतरा ये पूर्व दिग्गज, बोले- 'पद से हटाना बहुत जल्दबाजी होगी'

Written By मोहम्मद साबिर | Updated: Nov 10, 2024, 03:45 PM IST

IND vs AUS

IND vs AUS: न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद गौतम गंभीर की आलोचनाएं हो रही है, जिसके बाद ये पूर्व दिग्गज उनके सपोर्ट में आया है.

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को कोचिंग में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलु सीरीज में 3-0 से हार गई, जो टीम के लिए काफी शर्मनाक है. उसके बाद से कोच गंभीर काफी दबाव में हैं. न्यूजीलैंड से पहले गंभीर की कोचिंग में टीम श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज भी हारी थी. हाल ही में ऐसी खबरे हैं कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अगर टीम इंडिया ने खराब प्रदर्शन किया, तो गंभीर की पद से छुट्टी हो जाएगी. दरअसल, बीसीसीआई ने गंभीर, कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर मिलकर मिटिंग की थी. वहीं अब पूर्व दिग्गज आकाश चोपड़ा गंभीर को सपोर्ट में उतरे हैं. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है. 

रिपोर्ट में दावा किया गया कि अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है, तो बीसीसीआई अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कोचों पर सोचेगी. अगर ऐसा होता है तो गंभीर टेस्ट कोचिंग से हटा दिए जाएंगे. हालांकि उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर वीवीएस लक्ष्मण को चुना जा सकता है. 

गंभीर के सपोर्ट में उतरे आकाश

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, " लगता है कि ये एक अफवाह है. ये सिर-पैर की बात है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अगर टीम इंडिया खराब प्रदर्शन करती है, तो गंभीर को बदल दिया जाएगा. मेरा मानना है कि ये बिल्कुल जल्दबाजी है. इस तरह की अफवाहें नहीं फैलाने चाहिए. गंभीर अभी-अभी कोच बनाए गए हैं. ऐसा नहीं होता है कि प्लेयर खराब प्रदर्शन कर रहे हों, तो कोच को बदल दिया जाए. ये बिल्कुल भी सही तरीका नहीं हैं. मैं इस तरह की सोच से बिल्कुल सहमत नहीं हूं."

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान ने रचा इतिहास.. 22 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में जीती वनडे सीरीज

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.