इस भारतीय दिग्गज का कैच छोड़ना पड़ा मंहगा, Adam Gilchrist को संन्यास से चुकानी पड़ी थी कीमत; अब खुद किया खुलासा

मोहम्मद साबिर | Updated:Sep 25, 2024, 07:15 PM IST

IND vs AUS- Adam Gilchrist

इस भरतीय दिग्गज क्रिकेटर के कैच छूटने के बाद एडम गिलक्रिस्ट ने संन्यास लेने का फैसला कर लिया था. पूर्व क्रिकेटर ने अब खुद इसका खुलासा किया है.

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के महान विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने अपने संन्यास को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि आखिर किस वजह से उन्हें संन्यास लेना पड़ गया था. गिलक्रिस्ट ने साल 2008 में भारत के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था, जिसके बाद पूरा क्रिकेट जगत हैरान हो गया था. वहीं अब खुद उन्होंने इसको लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है. 

एडम गिलक्रिस्ट ने क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट पर कहा, 'उस समय भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में थी. मैं उनके खिलाफ मुकाबला खेल रहा था. तब ब्रेट ली की गेंदबाजी पर मैंने एक बिल्कुल आसान कैच छोड़ दिया था. हालांकि इस मैच से पहले मैं अपनी पत्नी के साथ पूरी रात फोन पर ट्रैवल प्लान बना रहा था. क्योंकि हमें भारत के खिलाफ सीरीज के बाद वेस्टइंडीज का दौरा करना था.' बता दें कि उन्होंने एक कैच छोड़ने की वजह से ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

गिलक्रिस्ट ने आगे कहा, 'उस वक्त मैं शायद 99 टेस्ट तक पहुंचने वाला था. उसके बाद हमें भारत का दौरा भी करना था. यानी मैं वहां अपने करियर का 100वां टेस्ट खेलता. अगर ऐसा होता तो मैं ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेटरों और दुनियाभर में दिग्गज खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो जाता. लेकिन उसके अगले दिन मैंने भारत के दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण का कैच ड्रॉप कर दिया. ये कैच काफी आसान था. गेंद जमीन पर लग रही थी और मैंने रिप्ले में उसे देखा. मैंने इसे बार-बार देखा. वो कैच शायद 32 बार चलाया गया था.' 

गिलक्रिस्ट ने मैथ्यू हेडन की भी नहीं मानी बात

विकेटकीपर बल्लेबाज ने आगे कहा, 'मैंने मैथ्यू हेडन की ओर देखा और कहा कि मेरा समय हो गया है. गेंद के दस्तानों में टकराने से लेकर जमीन पर लगने तक. मुझे लगा ये मेरा संन्यास का समय है. उन्होंने वेस्टइंडीज के दौरे के बारे में चिंता नहीं की और न ही मैंने अपने 100वें टेस्ट मैच के बारे में सोचा. ये मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का फैसाल था. मैथ्यू हेडन ने मुझे बहुत समझाया था और मनाने की कोशिश की थी कि मैं संन्यास न लूं. हालांकि मैंने उनकी बात नहीं मानी और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.' 


यह भी पढ़ें- 'सर, दो ही हाथ हैं...' Virat Kohli की कानपुर के होटल में स्वागत के दौरान हुई कहासुनी? Viral हुआ Video 


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Adam Gilchrist vvs laxman IND vs AUS  Australia Cricket Team DNA Snips