डीएनए हिंदी: ऑस्ट्रेलिया ने विशाखापट्टनम में टीम इंडिया को 10 विकेट से मात दी है. दूसरे वनडे में (Ind Vs Aus 2ND ODI) ऑस्ट्रेलिया ने जीत के साथ सीरीज भी 1-1 से बराबर कर ली है. अब दोनों ही टीमों के लिए चेपॉक का मैच निर्णायक मुकाबला होगा. भारतीय टीम के लिए यह हार कई मायनों में शर्मनाक है. टीम न सिर्फ 10 विकेट से हारी है बल्कि पहले बल्लेबाजी करते हुए भी खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रण के सामने पूरी तरह से बेदम नजर आई. भारतीय टीम ने ये 5 शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किए.
1) 26 ओवर में ही ऑलआउट: भारतीय बल्लेबाज इस मैच में (Ind VS Aus 2ND ODI) पूरी तरह से फेल साबित हुए और सितारों से सजी टीम जैसे-तैसे 26 ओवर ही खेल सकी. पूरी टीम 117 रनों पर ढेर हो गई.
यह भी पढ़ें: मिचेल स्टार्क के सामने टीम इंडिया के धुरंधर हुए बेबस, ट्विटर पर किसी ने बताया सिंघम तो किसी ने सुपरमैन
2) 4 खिलाड़ियों का नहीं खुला खाता: भारतीय टीम ने इस मैच में एक और शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया है और वह है 4 खिलाड़ियों को 0 पर आउट होना. शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव अपना खाता नहीं खोल पाए. फिर टेलएंडर्स से जब आज जुझारू पारी की उम्मीद थी तो मोहम्मद शमी और सिराज भी 0 रन बनाकर चलते बने.
3) 11 ओवर में भी मिली हार: ऑस्ट्रेलिया ने वनडे में अब तक सबसे जल्दी लक्ष्य हासिल कर भारत को हराने का रिकॉर्ड बनाया है. 11 ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया ने 118 रन बना लिए और इस 234 गेंद रहते बड़ी जीत दर्ज की.
4) भारत को 10 विकेट से हराया: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरी बार वनडे में 10 विकेट से हराया है. इससे पहले मुंबई में वानखेड़े में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 10 विकेट से मात दी थी.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS 2nd ODI Scorecard: विशाखापट्टनम में ऑस्ट्रेलिया का डंका, 10 विकेट से हरा सीरीज भी की बराबर
5) सूर्यकुमार यादव लगातार दूसरी बार हुए 0 पर आउट: यह सीरीज भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के लिए बेहद निराशाजनक रही है. वह लगातार दूसरे मैच में आज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.