भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच पर्थ में खेला जा रहा है. इस मैच में कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया था. लेकिन उनका ये फैसला गलत साबित हुआ है और टीम दूसरे सेशन के दौरान 150 रनों के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. डेब्यू करने वाले ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने अच्छी 41 रनों की अच्छी पारी खेली और साथ पंत के साथ एक शानदार साझेदारी भी की. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने ज्यादा देर भारतीय बल्लेबाजों को क्रीज पर रहने नहीं दिया है.
दूसरे सेशन में ही ढेर हुई टीम इंडिया
रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की पर्थ टेस्ट में कप्तानी कर रहे हैं. बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. हालांकि उनका ये फैसला उनपर ही भारी पड़ गया. क्योंकि टीम इंडिया की पारी दूसरे सेशन के खेल के दौरान ही सिमट गई. टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 150 रन बनाए हैं. टीम के लिए सबसे अच्छी पारी नीतीश कुमार रेड्डी ने 41 रनों की खेली है. इसके अलावा ऋषभ पंत न 36 रन बनाए.
ऋषभ पंत और नीतीश कुमार रेड्डी के बीच 7वें विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी भी देखने को मिली. हालांकि दोनों बल्लेबाज इस पार्टनरशिप को लंबी नहीं कर सके. टीम के लिए जायसवाल 0, केएल राहुल 26, देवदत्त पडिक्कल 0, विराट कोहली 5, ध्रुव जुरेल 11, वॉशिंगटन सुंदर 4, हर्षित राणा 7, जसप्रीत बुमराह 8 और मोहम्मद सिराज बिना खाता खोले नाबाद रहें.
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने बरपाया कहर
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने पर्थ टेस्ट में अपना कहर बरपाया है. टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट जोश हेजलवुड ने लिए हैं. उन्होंने कुल 4 विकेट चटकाए. इसके अलावा मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. वहीं मिचेल मार्श भी एक विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे. हालांकि नाथन लियोन का खाता नहीं खुल सका.
यह भी पढ़ें- IND vs AUS 1st Test: पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर तहस-नहस, केएल राहुल के विकेट पर छिड़ा विवाद
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.