IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, जानें कौन हुआ बाहर, किसे मिला मौका

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 29, 2023, 02:38 PM IST

ind vs aus cricket australia announced team for t20 series against india after world cup 2023
 

IND vs AUS T20: वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारत के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम की घोषणा की है.

डीएनए हिंदी: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा, जिसके तुरंत बाद 23 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. स्टार विकेटकीपर मैथ्यू वेड को कमान सौंपी गई है. आइए जानते है टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम कैसी है. 

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की हार से भारत को लगा झटका, नंबर एक का ताज छीना

भारत के खिलाफ पांच टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम की कमान स्टार विकेटकीपर मैथ्यू वेड की सौंपी गई है. इसके अलावा टीम में डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड को मौका दिया गया है. हालांकि वर्ल्ड कप 2023 में खेल रहे कुछ खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए आराम भी दिया गया है. टीम इंडिया ने अभी टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा नहीं की है. 

 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का शेड्यूल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 के बाद पांच टी20 मैचों की सीरीज का आगाज 23 नवंबर से होगा. सीरीज का दूसरा मैच 26, तीसरा मैच 28 खेला जाएगा. हालांकि इस सीरीज का चौथा मैच 1 दिसंबर और पांचवा मैच 3 दिसंबर को खेला जाना है. दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया मे भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली थी, जिसे टीम इंडिया ने 2-1 से जीत लिया था. वहीं अब वर्ल्ड कप के बाद टी20 सीरीज खेली जाएगा. 

  • पहला टी20- 23 नवंबर, विशाखापत्तनम
  • दूसरा टी20- 26 नवंबर, त्रिवेन्द्रम
  • तीसरा टी20- 28 नवंबर, गुवाहाटी 
  • चौथा टी20- 1 दिसंबर, नागपुर
  • पांचवां टी20- 3 दिसंबर, हैदराबाद

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम

मैथ्यू वेड (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, जोश इंग्लिस, जेसन बेहरनडॉर्फ, सीन एबॉट, नाथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन, एडम जम्पा और तनवीर संघा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.