IND vs AUS 3rd Test: 'लौट आओ भाई', इंदौर टेस्ट में भारत की दयनीय स्थिति देख फैंस को आई ऋषभ पंत की याद

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 02, 2023, 04:44 PM IST

ind vs aus fans recalls rishabh pant after indian batsman struggling at holkar stadium india vs australia bgt 

India vs Australia 3rd Test: साल 2021 की शुरुआत में भारतीय टीम को पंत ने इसी तरह की परिस्थिति से निकालकर कंगारुओं के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दिलाई थी.

डीएनए हिंदी: साल 2021 की शुरुआत में भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) की टीमें ब्रिसबेन के गाबा में आमने सामने थीं. सीरीज का पहला मुकाबला हारने के बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी की थी और 1-1 से लेवल कर दिया था. आखिरी मुकाबला गाबा में खेला जा रहा था और अच्छी बल्लेबाजी के बावजूद भारतीय टीम पर हार का संकट मंडराने लगा था. ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 294 रन पर आउट कर भारतीय टीम काफी उत्साहित थी. सीरीज के साथ गाबा में पहली बार जीत हासिल करने के लिए भारतीय टीम को 328 रन बनाने थे. 

ये भी पढ़ें: अपने ही घर में साउथ अफ्रीका की हालत खराब, आधी टीम मिलकर भी नहीं छू सकी 15 रन का आंकड़ा

भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और रोहित शर्मा सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद टीम पर हार का खतरा मंडराने लगा लेकिन पंत के पराक्रम के आगे कंगारुओं ने भी हार मान लिया और भारत ने गाबा में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली. इंदौर टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद क्रिकेट फैंस को एक बार फिर से पंत की याद आ गई. सोशल मीडिया पर तरह तरह की बातें कही जा रहीं हैं. 

आपको बता दें कि पिछले साल 30 दिसंबर को सुबह ऋषभ पंत का कार एक्सिडेंट हुआ था, जिसके बाद वह लंबे समय से टीम से बाहर रहने वाले हैं. वह आईपीएल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी नहीं खेल पाएंगे. 2020-21 टेस्ट सीरीज में पंत ने शानदार बल्लेबाजी की थी और भारतीय टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

cricketer rishabh pant IND vs AUS BGT 2023 india vs australia Indore Test