IND vs AUS Live Streaming: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंडिया हासिल करेगी WTC23 Final का टिकट? जानें पूरा शेड्यूल और Live Streaming की डिटेल्स

विवेक कुमार सिंह | Updated:Jan 24, 2023, 11:45 AM IST

ind vs aus full schedule and live streaming details india vs australia test series 2023 virat kohli smith 

World Test Championship 2023 के फाइनल में पहुंचने का रास्ता श्रीलंका सबसे आसान कर सकती है अगर वह एक भी मैच न्यूजीलैंड से हार जाएं या ड्रॉ खेल लें.

डीएनए हिंदी: टीम इंडिया के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship 2023) के फाइनल (WTC 2023 Final) में लगातार दूसरी बार जगह बनाने का शानदार मौका है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका को धूल चटाकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship 2023) के फाइनल (WTC Final) के लिए अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. पैट कमिंस की सेना ने पहले वेस्टइंडीज को 2-0 और फिर साउथ अफ्रीका को 2-0 से शिकस्त देकर अपनी जीत प्रतिशत 75.56 कर ली है. अब पहले स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया का सामना भारत भारतीय टीम से होगा. दोनों टीमें फाइनल की दावेदार हैं. 

IND vs NZ: इंदौर में टीम इंडिया करेगी क्लीन स्वीप या न्यूजीलैंड बचाएगी लाज? जानें फ्री में कैसे देखें लाइव मैच

भारतीय टीम ने आखिरी 5 में से 4 टेस्ट मैच जीते हैं और एक गंवाया है. टीम इंडिया की विनिंग परसेंटेज 58.93 है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली 4 टेस्ट मैचों की सीरीज को अगर ऑस्ट्रेलिया 4-0 से गंवा देती है तो उनकी विनिंग परसेंटेज घटकर 59.65 हो जाएगी. इस परिणाम के बाद भारतीय टीम फाइनल में पहुंच जाएगी. भारतीय टीम का सफर न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच होने वाली दो टेस्ट मैचों के रिजल्ट पर भी निर्भर करेगा. भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से तभी बाहर होगी अगर श्रीलंका दोनों मैच जीत जाती है. 

IND vs AUS का पूरा शेड्यूल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मुकाबला नागपुर में 9 फरवरी से शुरू होगा. 4 टेस्ट मुकाबलों के बाद दोनों टीमें वनडे में आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं. वनडे सीरीज को और डीडी स्पोर्ट्स और जियो टीवी पर लाइव देख सकेंगे. 

नागपुर से होगी टेस्ट सीरीज की शुरुआत

पहला टेस्ट नागपुर: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 9 फरवरी 
दूसरा टेस्ट दिल्ली: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 17 फरवरी
तीसरा टेस्ट धर्मशाला: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1 मार्च
चौथा टेस्ट अहमदाबाद: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 9 मार्च

मुंबई में खेला जाएगा पहला वनडे

पहला वनडे मुंबई: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 17 मार्च
दूसरा वनडे विशाखापट्टनम: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 19 मार्च
तीसरा वनडे चेन्नई: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 22 मार्च

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

live streaming IND vs AUS Test Series 2023 virat kohli Steve Smith IND vs AUS WTC23 WTC 2023