डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले जा रहे 4 मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs AUS Test 2023) के पहले दोनों मुकाबले हारने के बाद कंगारू टीम को काफी आलोचना झेलनी पड़ी है. दोनों टीमों के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का तीसरा मुकाबला इंदौर (IND vs AUS Indore Test) में खेला जाएगा. इस मैच के पहले ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn McGrath) ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी गलती के बारे में बताया है. नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि दूसरे टेस्ट में उन्हें 6 विकेट से करारी शिकस्त मिली थी.
WPL 2023: ऑस्ट्रेलिया को बनाया विश्व चैंपियन, अब गुजरात की टीम की संभालेंगी कमान
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने सोमवार को कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत में चल रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज में स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन पर बहुत अधिक निर्भर है. उन्होंने कहा कि सीरीज में वापसी के लिए पूरे बल्लेबाजी क्रम को एकजुट होकर प्रदर्शन करना होगा. भारत ने चार मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों को जीत कर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. ‘एमआरएफ पेस फाउंडेशन’ में कोचिंग के निदेशक मैकग्रा ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वे इस समय स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन पर बहुत अधिक निर्भर है."
स्पिनर्स से निपटने में रहे हैं असफल
उन्होंने ये भी बताया कि ऑस्ट्रेलियाई टीम से कहां गलती हुई है. मैक्ग्रा ने कहा, "ट्रेविस हेड के लिए यह साल अच्छा रहा है और अब पूरी बल्लेबाजी इकाई को एकजुटता दिखानी होगी.’’ ऑस्ट्रेलिया के लिए 124 टेस्ट में 563 विकेट लेने वाले 53 साल के इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वे भारत में स्पिन से निपटने की योजना में असफल रहे हैं. पहले टेस्ट में, वे बहुत रक्षात्मक थे जबकि दूसरे टेस्ट में, वे बहुत आक्रामक थे. उन्हें बीच का रास्ता निकाल कर क्रीज पर अधिक समय बिताने पर ध्यान देना होगा.’’ मैकग्रा ने आगे कहा कि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और हरफनमौला कैमरून ग्रीन की गैरमौजूदगी ने टीम के संतुलन को प्रभावित किया, लेकिन साथ ही नागपुर में पहले टेस्ट के लिए हेड को बाहर करने जैसे चयन फैसलों पर भी सवाल उठाया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.