डीएनए हिंदी: हार्दिक पंड्या ने तीसरे वनडे में अपनी गेंदबाजी से कोहराम मचा दिया है. 68 रन तक ऑस्ट्रेलिया बिना किसी नुकसान के खेल रही थी लेकिन पंड्या ने एक ही ओवर में 2 विकेट और फिर अगले ओवर में तीसरा विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई पारी तहस-नहस कर दी. चेन्नई में भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind Vs Aus) के बीच तीसरे वनडे में पंड्या ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई है.
एक ही ओवर में झटके 2 विकेट
हार्दिक पंड्या ने सबसे पहले ट्रेविस हेड को आउट कर टीम इंडिया को बड़ा ब्रेकथ्रू दिलाया और इसके बाद स्टीव स्मिथ को खाता भी खोलने का मौका दिए बिना चलता कर दिया. 85 के स्कोर पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया और मिचेल मार्श 47 रन बनाकर पंड्या का शिकार बने.
यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus: तीसरे वनडे से पहले चेन्नई डगआउट में पहुंचे धोनी, फैंस का रिएक्शन देख रह जाएंगे हैरान
सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पंड्या के प्रदर्शन के बाद वह ट्रेंड कर रहे हैं और उनकी जमकर तारीफ हो रही है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: दिल्ली की तरह KKR को भी इस सीजन में मिलेगा नया कप्तान, सामने आई हैरान करने वाली वजह
ICC ने भी हार्दिक पंड्या के परफॉर्मेंस की तारीफ की है.
इस मैच में उन्होंने स्टीव स्मिथ को पांचवीं बार अपना शिकार बनाया और अब वह ऐसा करने वाले दूसरे बॉलर बन गए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.