IND vs AUS Head-to-head: क्या वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया के प्रेसर को झेल पाएगी रोहित की सेना? जानिए क्या कहते हैं आंकड़े 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 07, 2023, 09:20 PM IST

Ind vs Aus Head to head in World Cup

IND vs AUS: वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ लगातार पांच मैच जीत चुकी है. टीम इंडिया ने 2011 वर्ल्डकप के क्वार्टरफाइनल में कंगारूओं को हराकर इस सिलसिले को तोड़ा था.

डीएनए हिंदी: वर्ल्डकप की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया. जिसके नाम लगातार तीन वर्ल्डकप जीतने का नायाब रिकॉर्ड दर्ज है. इस टीम के सामने हर टीम ने घुटने टेके हैं. हालांकि पिछले कुछ सालों में चीजें बदली हैं. सामने वाली टीमों ने भी कंगारूओं को खदेड़ना शुरू किया है. इनमें से प्रमुख नाम है टीम इंडिया का, जिसने पिछले तीन वर्ल्डकप मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया को दो बार धूल चटाया है. भारत ने वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया को चार बार हराया हैु. जिसमें से सबसे हालिया जीत 2019 वर्ल्डकप के ग्रुप स्टेज में मिली थी. जब टीम इंडिया ने कंगारू टीम को 36 रनों से पटखनी दी थी.

यह भी पढ़ें: भारत के पहले वर्ल्डकप मैच में ऑस्ट्रेलिया की चुनौती, फ्री में यहां देखें लाइव

वर्ल्डकप में Head-to-head में काफी आगे हैं कंगारू

भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्डकप में अब तक 12 बार भिड़े हैं. जिसमें कंगारू टीम ने 8 मुकाबले जीते हैं, जबकि टीम इंडिया ने 4 मैचों में बाजी मारी है. यह रिकॉर्ड भारत के नजरिए से और बेहतर हो सकता था, लेकिन 1987 और 1992 वर्ल्डकप में एक रन ही हार भारत को हेड टू हेड में रिकॉर्ड काफी पीछे धकेल देता है. 1996 से 2007 वर्ल्डकप के बीच ऑस्ट्रेलिया ने भारत को लगातार पांच बार हराया. टीम इंडिया ने 2011 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में कंगारू टीम को हराकर इस सिलसिले को तोड़ा.

ओवरऑल वनडे रिकॉर्ड में भी टीम इंडिया पीछे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 149 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. 8 अक्टूबर को चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाने वाला मुकाबला दोनों टीमों की राइवलरी में एक नया मुकाम जोड़ेगा. अब तक हुए 149 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने 83 मैच जीते हैं. वहीं भारत ने 56 मैच अपने नाम किए हैं और 10 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं.  

वर्ल्डकप 2023 के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्रा जाडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, इशान किशन और सूर्यकुमार यादव. 

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान),स्टीव स्मिथ, ऐलेक्स कैरी, जॉश इंग्लिस, सीन एबॉट, कैमरन ग्रीन, जॉश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस, डेविड वॉर्नर, ऐडम जैम्पा, मिचेल स्टार्क.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर