भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है. टीम इंडिया ने सपुर 8 के अपने आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से करारी शिकस्त दी. 24 जून (सोमवार) को सेंट लूसिया के ग्राॉस आइलेट स्थित डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारतीय टीम ने 205 रन का स्कोर खड़ा किया था. कप्तान रोहित शर्मा ने 92 रन की धमाकेदार पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू टीम 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 181 रन ही बना पाई. कुलदीप यादव ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 24 रन खर्चे और 2 विकेट चटकाए. इस हार से ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर पहुंच गया है.
रोहित शर्मा का आया तूफान
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. टीम इंडिया ने दूसरे ही ओवर में विराट कोहली का विकेट गंवा दिया. कोहली बिना कोई रन बनाए जोश हेजलवुड का शिकार बने. अपने जोड़ीदार को खोने के बाद रोहित शर्मा ने रौद्र रूप अपनाया और मिचेल स्टार्क के एक ओवर में 29 रन कूट दिए. रोहित ने स्टार्क के ओवर में 4 छक्के और एक चौका लगाया, जबकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने एक गेंद वाइड डाली थी. रोहित ने तूफानी बल्लेबाजी जारी रखते हुए 19 गेंद में फिफ्टी ठोकी, जो इस टी20 वर्ल्ड कप का सबसे तेज पचासा रहा.
हार्दिक पंड्या ने 200 के पार पहुंचाया
टीम इंडिया के कप्तान ने सभी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की तबीयत से धुनाई करते हुए सिर्फ 41 गेंद में 92 रन कूटे. जब वह शतक की ओर तेजी से बढ़ रहे थे, तब स्टार्क की यॉर्कर गेंद उनके स्टंप से जा टकराई. रोहित ने अपनी पारी में 7 चौके और 8 छक्के उड़ाए. सूर्यकुमार यादव ने भी आतिशी बल्लेबाजी की. उन्होंने 16 गेंद में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 31 रन ठोके. हार्दिक पंड्या ने अंत में 17 गेंद में 27 रन की नाबाद पारी खेल भारत को 200 के पार पहुंचाया. पंड्या ने एक चौका और 2 छक्के मारे. शिवम दुबे के बल्ले से 22 गेंद में 28 रन आए. ऑस्ट्रेलिया के लिए हेजलवुड ने 4 ओवर में मात्र 14 रन दिए और एक विकेट चटकाया. स्टार्क और मार्कस स्टोइनिस ने दो-दो विकेट लिए, लेकिन वे काफी महंगे साबित हुए.
भारत के खिलाफ फिर चले ट्रेविस हेड
206 रन के टारगेट को चेज करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहले ही ओवर में डेविड वॉर्नर के रूप में बड़ा झटका लगा. वॉर्नर को अर्शदीप सिंह ने स्लिप में सूर्या के हाथों लपकवाया. इसके बाद ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श के बीच 8 ओवर में 81 रन की साझेदारी हुई. कुलदीप यादव ने मार्श को आउट कर खतरनाक होती इस पार्टनरशिप को तोड़ा. अक्षर पटेल ने डीप स्क्वायरलेग बाउंड्री पर हैरतअंगेज कैच लपक मार्श की पारी खत्म की. भारत को हमेशा दर्द देने वाले हेड आज भी जबरदस्त लय में थे. उन्होंने 24 गेंद में फिफ्टी ठोकी. हेड मैच को खत्म करने के मूड में लग रहे थे, लेकिन जसप्रीत बुमराह उनकी राह में रोड़ा बन गए. 17वें ओवर में बुमराह ने हेड को पवेलियन भेज ऑस्ट्रेलिया की हार की इबारत लिखी.
ये भी पढ़ें: शुभमन गिल की कप्तानी में IPL स्टार्स को मौका, जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान
हेड ने 43 गेंद में 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 76 रन ठोके. उनके आउट होने के बाद कंगारू टीम के हौसले पस्त हो गए. भारतीय गेंदबाजों ने बाकी बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया और टीम इंडिया को यादगार जीत दिलाई. अर्शदीप सिंह 3 विकेट झटके. बुमराह और अक्षर को एक-एक सफलता मिली.
AFG vs BAN मैच से होगा ऑस्ट्रेलिया की किस्मत का फैसला
भारत की जीत से अफगानिस्तान का काम आसान हो गया है. उन्हें सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बस जीत की जरूरत है. अफगानिस्तान की टीम सुपर 8 के अंतिम मैच में बांग्लादेश से टकराएगी. यह मुकाबला 24 जून को ही किंग्सटाउन में खेला जाएगा. अफगानिस्तान-बांग्लादेश का मैच स्थानीय समयानुसार रात के साढ़े 8 बजे से होगा. अगर इस मैच में अफगान टीम जीतती है, तो वह सेमीफाइनल में एंट्री मार लेगी. ऑस्ट्रेलियाई फैंस दुआ करेंगे कि बांग्लादेश यह मैच जीत जाए. हालांकि वे ये भी चाहेंगे कि बांग्लादेश कम अंतर से जीते. क्योंकि बांग्लादेश की टीम अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हराती है तो उनके लिए सेमीफाइनल के दरवाजे खुल जाएंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.