IND vs AUS: विराट और राहुल ने कांटे के मुकाबले को बनाया एकतरफा, शुरू हुआ टीम इंडिया का विजयरथ

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 08, 2023, 10:35 PM IST

ind vs aus highlights virat kohli and kl rahul helps india to beat australia in their opening macth of cwc 202

India vs Australia Highlights: वनडे वर्ल्डकप 2023 के अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर जीत का सिलसिला शुरू किया.

डीएनए हिंदी: विराट कोहली ने चेपॉक में एक बारि फिर से साबित किया कि वह टीम इंडिया के सबसे बड़े संकटमोचन क्यों हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जहां से पारी को आगे बढ़ाया उसकी तारीफ कप्तान रोहित शर्मा के अलावा हर कोई भारतीय फैन कर रहा है. उनके साथ केएल राहुल ने कमाल की लाजवाब पारी खेली और भारत को वनडे वर्ल्डकप 2023 के पहले मुकाबले में शानदार जीत दिला दी. भारतीय टीम को मैच से पहले बड़ा झटका लगा और शुभमन गिल खराब तबियत की वजह से प्लेइंग 11 से बाहर हो गए. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाए. 200 रन के लक्ष्य को भारत ने 41. 2 ओवर में 4 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. ये जीत इसलिए खास बनी क्योंकि टीम इंडिया ने अपने तीन विकेट सिर्फ 2 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे. 

ये भी पढ़ें: विराट ने फिर बताया क्यों हैं वो सदी के महान बल्लेबाज, राहुल से भी मिला साथ

राहुल ने विजयी छक्का लगाया जिससे उनका स्कोर 97 रन पर पहुंचा. अपनी इस नाबाद पारी के लिए राहुल ने 115 गेंद खेली, जिसमें आठ चौके और दो छक्के लगाए. कोहली ने शुरू में मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए 116 गेंद पर छह चौकों की मदद से 85 रन बनाए।. भारत के सामने 200 रन का लक्ष्य था लेकिन उसने दूसरे ओवर तक दो रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे. कोहली और राहुल ने भारत को न सिर्फ इस स्थिति से उबारा बल्कि चौथे विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी की.  जिसकी बदौलत भारत ने 41.2 ओवर में चार विकेट गंवाकर 201 रन बना लिया. 

ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 199 रन पर आउट हो गई थी. उसकी तरफ से डेविड वार्नर और स्मिथ के अलावा निचले क्रम के बल्लेबाज मिशेल स्टार्क ने उपयोगी योगदान दिया. भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन की स्पिन तिकड़ी ने 30 ओवर में 104 रन देकर छह विकेट लिए. तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह ने 35 रन देकर दो विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज और हार्दिक पंड्या ने एक-एक विकेट हासिल किया. भारत की बल्लेबाजी में शुरुआत जिस तरह से रही उससे देश के किसी भी क्रिकेट प्रेमी का दिल दहल गया होगा. भारतीय टीम ने पहले दो ओवर में ही तीन विकेट गंवा दिए थे जबकि उसका स्कोर दो रन था. यह भारत का वनडे में तीन विकेट गिरने पर न्यूनतम स्कोर भी है. भारत के यह दो रन भी बल्ले से नहीं निकले थे. 

भारत की शुरुआत वनडे इतिहास में सबसे शर्मनाक

ईशान किशन ने पहले ओवर में ही स्टार्क की गेंद पर ढीला शॉट खेल कर स्लिप में कैच दिया. वह ‘गोल्डन डक’ बनाकर पेवेलियन लौटे. स्टार्क का यह विश्व कप में 50वां विकेट था. जोश हेजलवुड ने अगले ओवर में कप्तान रोहित शर्मा को LBW और उनका स्थान लेने के लिए उतरे श्रेयस अय्यर को कवर में कैच कराया. यह दोनों बल्लेबाज भी खाता नहीं खोल पाए. हेजलवुड को कोहली का विकेट भी मिल जाता लेकिन मिशेल मार्श ने उनका आसान कैच छोड़ दिया था. भारत ने पहले 10 ओवर में तीन विकेट पर 27 रन बनाए थे. कोहली ने 15वें ओवर में कैमरून ग्रीन पर लगातार दो चौके जड़कर दर्शकों में जोश भर दिया. इसके बाद राहुल ने लेग स्पिनर एडम जंपा के पहले ओवर में ही तीन चौके लगाकर ऑस्ट्रेलिया की रणनीति बिगाड़ दी.

पिच में किसी तरह की गड़बड़ी नजर नहीं आ रही थी तथा इन दोनों बल्लेबाजों ने जल्दबाजी नहीं दिखाई क्योंकि वे जानते थे कि लक्ष्य बहुत बड़ा नहीं है और किसी तरह की हड़बड़ी टीम को महंगी पड़ सकती है. कोहली ने वनडे में अपने 67वें अर्धशतक के लिए 75 गेंद खेली और इससे भारत का स्कोर भी 26 ओवर में तिहरे अंक में पहुंचाया. राहुल ने इसके बाद 72 गेंद पर अपना 16वां अर्धशतक पूरा किया. जब लग रहा था कि कोहली अपना 48वां शतक पूरा करने में सफल रहेंगे तब उन्होंने हेजलवुड की गेंद पर मिड विकेट पर कैच थमा दिया. राहुल ने ग्लेन मैक्सवेल की गेंद छह के लिए भेजी. वह चौका और छक्का लगाकर शतक तक पहुंच सकते थे लेकिन उन्होंने पैट कमिंस पर विजयी छक्का लगा दिया. भारतीय टीम अपना अगला मुकाबला 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

virat kohli KL rahul rohit sharma IND vs AUS CWC 2023 ODI World Cup 2023 india vs australia