भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है. टीम इंडिया के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्ऱॉफी जीतना बेहद जरूरी है. क्योंकि टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनानी है. लेकिन सीरीज से पहले टीम इंडिया की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. हेड कोच गौतम गंभीर ने सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है कि रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. ऐसे में अगर रोहित नहीं खेलते हैं, तो यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग कौन करेगा. हालांकि इस दौड़ में तीन प्लेयर्स का नाम है.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से पहले हेड कोच गौतम गंभीर ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि कप्तान रोहित शर्मा अगर पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं, तो जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. वहीं कप्तानी के अलावा टीम इंडिया के लिए ओपनिंग जोड़ी भी सिर दर्द बनी हुई है. हालांकि गंभीर ने केएल राहुल का नाम आगे किया था. लेकिन इस रेस में तीन ऐसे खिसाड़ी हैं, जिनका रिकॉर्ड काफी गजब का है.
रोहित की जगह ये खिलाड़ी कर सकता है ओपनिंग
रोहित शर्मा की जगब पर्थ टेस्ट में शुभमन गिल ओपनिंग कर सकते हैं. गिल ने विदेशी सरजमीं पर काफी रन बनाए है और दमदार प्रदर्शन करते हैं. ऐसे में राहुल मिडिल ऑर्डर और गिल ओपनिंग के लिए प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं. गिल ने विदेश टेस्ट में अब तक 12 मैचों में 29.66 की औसत से 623 रन बनाए हैं. इस दौरान गिल ने 1 अर्धशतक और दो शतक ठोके हैं. हालांकि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 110 रनों का है.
ऐसा है गिल का टेस्ट करियर
शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 29 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 54 पारियों में 36.7 की औसत से 1800 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 7 अर्धशतक और 5 शतक जड़े हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 128 रनों का है.
यह भी पढ़ें- 'युगों की लड़ाई', ऑस्ट्रेलियाई अखबार में हिंदी में छपी खबर; फ्रंट पेज पर विराट कोहली का पोस्टर
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.