IND vs AUS: 9 बल्लेबाज पार नहीं कर सके दहाई का आंकड़ा, दिल्ली में कंगारुओं की शर्मनाक हार

Written By विवेक कुमार सिंह | Updated: Feb 19, 2023, 02:17 PM IST

ind vs aus india beat australia by 6 wickets india vs australia 2nd test highlights scorecard jadeja ashwin

India vs Australia 2nd Test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.

डीएनए हिंदी: चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने टॉड मर्फी (Todd Murphy) की गेंद पर चौका जड़कर भारत के नाम दिल्ली टेस्ट कर दिया. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के दूसरे मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. नागपुर टेस्ट में भा भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर धमाकेदार जीत दर्ज की थी. भारत के सामने दिल्ली टेस्ट (Delhi Test) की जीतने के लए 115 रन का लक्ष्य था. भारत ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli), केएल राहुल (KL Rahul) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के विकेट गंवाकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. चेतेश्वर पुजारा 31 और श्रीकर भरत 23 रन बनाकर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लायन (Nathan Lyon) ने 3 और टॉड मर्फी ने एक विकेट हासिल किया. 

दिल्ली टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम की शुरुआत पहले टेस्ट के मुकाबले अच्छी रही और वार्नर-ख्वाजा ने मिलकर 50 रन जोड़े. इसके बाद मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने पारी को आगे बढ़ाया. 91 के स्कोर पर दोनों पवेलियन लौट गए. इसके बाद पिटर हैंड्सकम्ब ने नाबाद 72 रन की पारी खेली और पैट कमिंस ने 33 रन बनाए. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादादेर नहीं टिक सका और पूरी टीम 263 रन पर ढेर हो गई. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 4 जबकि अश्विन और जडेजा ने 3-3 विकेट चटकाए. 

पिछले 2 टेस्ट में 17 विकेट लेकर भी अफरीदी और बुमराह से पीछे हैं जडेजा, लायन हैं लिस्ट में सबसे आगे

भारत की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और रोहित के 32 और कोहली के 44 की मदद से भारत ने 125 रन बनाए लेकिन अपने 5 विकेट गंवा दिए. आखिरी में अक्षर पटेल और अश्विन की साझेदारी ने भारत को अच्छी स्थिति में पहुंचाया. अक्षर 74 रन बनाकर आउट हुए तो अश्विन ने 37 रन बनाए. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड ने 43 रन बनाए जबकि लाबुशेन ने 35 रन बनाए. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई कां आकड़ा भी पार नहीं कर सका और पूरी टीम 113 पर ढेर हो गई. भारत को 115 रन का लक्ष्य मिला. जिसे उन्होंने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.