डीएनए हिंदी: ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के खिलाफ तीन वनडे मैचों (IND vs AUS ODI 2023) की सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई है. टीम में 9 साल बाद तेज गेंदबाबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) की वापसी हुई है. उनादकट के अलावा केएल राहुल, अक्षर पटेल (Axar Patel) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी टीम में लौट आए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में रोहित शर्मा न(Rohit Sharma) हीं खेल सकेंगे. उनकी जगह हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) टीम की कमाल संभालेंगे. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सीरीज का पहला वनडे मैच 17 मार्च को खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला 19 मार्च को विशाखापट्टनम और तीसरा और आखिरी वनडे 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा
ऑस्ट्रेलिया पर मंडराने लगा फाइनल से बाहर होने का खतरा, दिल्ली टेस्ट में जीत से भारत को बड़ा फायदा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव और जयदेव उनादकट.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.