डीएनए हिंदी: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज (Ind Vs Aus Test) का पहला टेस्ट मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है. इस टेस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को डेब्यू का मौका मिला है. अपने डेब्यू मैच में ही वह पहली स्टंपिंग के साथ छा गए हैं. जिस अंदाज में उन्होंने मार्नस लाबुशेन को चलता किया है उसे देखकर फैंस को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई है. फैंस उनकी तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि उनका टीम के लिए चयन हर तरीके से सही फैसला है.
KS Bharat की विकेटकीपिंग की होती रही है तारीफ
केएस भरत की विकेटकीपिंग की तारीफ राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण भी कर चुके हैं. भरत ने अपनी शानदार स्किल से यह साबित कर दिया है कि क्यों उन्हें तूफानी बल्लेबाज ईशान किशन की जगह पर तरजीह दी गई है. फैंस उनकी टेस्ट क्रिकेट में पहली स्टंपिंग की दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: AUS vs IND Test: ब्रेक के बाद लड़खड़ाई ऑस्ट्रेलिया की पारी, जडेजा ने 2 गेंदों पर लिए लगातार 2 विकेट
कुछ फैंस तो यह कह रहे हैं कि अगर 2019 के सेमीफाइनल में भरत को मौका मिला होता तो शायद टीम इंडिया यह मुकाबला नहीं हारती.
कुछ यूजर्स उनकी स्किल की तारीफ करते हुए उन्हें टीम इंडिया का भविष्य बता रहे हैं.
यह भी पढे़ं: Ind Vs Aus: नागपुर टेस्ट में मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास, कपिल देव-जहीर खान के क्लब में हुए शामिल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.