IND vs AUS 3rd Test: इंदौर में भारतीय टीम ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, ऑस्ट्रलिया ने तीसरी बार किया ऐसा कारनामा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 01, 2023, 03:44 PM IST

Ind vs aus live indore test Indian cricket team lowest score in border gavaskar trophy since 2008

Border Gavaskar Trophy 2023: इंदौर टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम सिर्फ 109 रन पर ढेर हो गई. कोहली ने बनाए सबसे ज्यादा रन.

डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेली जा रही 4 मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs AUS Test Series 2023) के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन ही अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. पहले दो मुकाबलों में बुरी तरह हारने वाली कंगारु टीम ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम (Holkar Stadium) में शानदार वापसी की और भारत को सिर्फ 109 के स्कोर पर ही ढेर कर दिया. पिछले 17 सालों में भारतीय टीम का टेस्ट क्रिकेट में अपनी धरती पर पांचवी बार इस तरह का स्कोर देखने को मिला है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया स्पिनर्स ने शानदार गेंदबाजी की और 9 विकेट तीनों स्पिनर्स ने आपस में बांटे. मोहम्मद सिराज रन आउट होकर पवेलियन लौटे. 

केएल राहुल और शुभमन गिल की ड्रेसिंग रूम में हुई मुलाकात, जानें दोनों ने एक-दूसरे से क्या बात की 

भारतीय टीम का इससे पहले टेस्ट में लोवेस्ट स्कोर पर नजर डालें तो टीम इंडिया साल 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 76 रन पर ही ढेर हो गई थी. उसके बाद साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 105 पर आउट हुई थी. उसी सीरीज में भारतीय टीम 107 पर सिमट गई थी. इंदौर टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम 109 रन पर आउट हो गई जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरी बार ऐसा देखने को मिला है. आपको बता दें कि भारतीय टीम 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 36 रन पर ढेर हो गई थी. हालांकि ये मुकाबला ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था. 

5 बल्लेबाज नहीं पार कर सके दहाई का आंकड़ा

रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मैथ्यू कुहनेमन ने दोनों ओपनर्स को 34 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद उन्हें टॉड मर्फी और नाथन लायन का साथ मिला और पूरी टीम 109 पर ऑलआउट हो गई. विराट कोहली सबसे ज्यादा 22 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रहे. इसके अलावा पुजारा 1, रवींद्र जडेजा 4, श्रेयस अय्यर 0. अश्विन 3 और सिराज 0 रन बनाने वाले वो बल्लेबाज रहे जो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

IND vs AUS Todd Murphy Nathan Lyon virat kohli rohit sharma