IND vs AUS Test Scorecard: ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 76 रन का लक्ष्य, नाथन लायन ने चटकाए 8 विकेट

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 02, 2023, 05:21 PM IST

ind-vs-aus-live-scorecard-and-updates-india-vs-australia-3rd-test-indore-ravindra jadeja ravichandran ashwin 

India vs Australia Indore Test Day 2: इंदौर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 76 रन बनाने हैं

डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का तीसरा मुकाबला इंदौर (Indore Test) में खेला जा रहा है. भारतीय टीम पहले दिन सिर्फ 109 रन पर ढेर हो गई थी. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 156 रन बना लिए थे और उनके चार विकेट गिरे थे. चारों विकेट दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के नाम रहे. अब दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया 156 रन से आगे खेलेगी. यहां आप इस मैच के पल-पल की अपडेट्स को हासिल कर सकते हैं.

IND vs AUS 3rd Test Day 2 Live Updates

ऑस्ट्रेलिया के सामने 76 रन का लक्ष्य

नाथन लायन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 163 रन पर ढेर हो गई. इस तर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा टेस्ट जीतने के लिए 76 रन बनाना है. 

नाथन लायन ने चटकाए 5 विकेट

रविचंद्रन अश्विन 16 रन बनाकर नाथन लायन का शिकार हुए. इससे पहले लायन ने जडेजा, गिल, रोहित और श्रीकर भरत को आउट किया था. उन्होंने अपने पांच विकेट पूरे कर लिए हैं. भारत ने 7 विकेट खोकर 144 रन बना लिए हैं. चेतेश्वर पुजारा 52 और अक्षर पटेल 3 रन बनाकर नाबाद हैं. भारतीय टीम की कुल बढ़त 56 रन की हो चुकी है. 

पुजारा ने जड़ा टेस्ट का 35वां अर्धशतक

चेतेश्वर पुजारा ने एक बार फिर से दुनिया को अपनी डिफेंस का नमूना दिखाया है. यू ही नहीं उनकी भारतीय टीम के दीवार से तुलना की जाती है. उन्होंने एक छोर संभालकर रखा और अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. 

भारतीय टीम पर मंडरा रहा हार का खतरा

120 रन का आंकड़े छूते-छूते भारतीय टीम ने अपने 6 विकेट गंवा दिए हैं. रविचंद्रन अश्विन और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर मौजूद हैं. इससे पहले श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ 26 रन की पारी खेली. 

रोहित शर्मा भी लौटे पवेलियन

रोहित शर्मा भी नाथन लायन का शिकार हो गए हैं. वह 12 रन बनाकर आउट हुए. भारतीय टीम ने 33 रन बना लिए हैं और पुजारा का साथ देने अब विराट कोहली आए हैं. 

गिल ने दूसरी पारी में भी किया निराश

भारतीय सलामी जोड़ी का इस सीरीज में लचर प्रदर्शन जारी है. तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में ओपनर्स मिलकर सिर्फ 15 रन जोड़ सके. शुभमन गिल 5 रन बनाकर नाथन लायन की गेंद पर बोल्ड हुए. 

197 रन पर कंगारू हुए ढेर

दूसरे दिन कंगारुओं को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन अश्विन और उमेश यादव ने मिलकर कंगारुओं के टेलएंडर्स को ज्यादा देर टिकने नहीं दिया और पूरी टीम को 197 के स्कोर पर ढेर कर दिया. 

स्टार्क और ग्रीन को सस्ते में भेजा पवेलियन

उमेश यादव ने ऑस्ट्रेलियाई टेलएंडर्स की कमर तोड़ दी है. उन्होंने कैमरूम ग्रीन और मिचेल स्टार्क को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी बढ़त हासिल करने की उम्मीदों को झटका दिया है. फिलहाल नाथन लायन और एलेक्स कैरी क्रीज पर हैं. 

दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को मिली अच्छी शुरुआत

रविंचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा अभी तक दूसरे दिन कोई विकेट हासिल नहीं कर सके हैं. पिटर हैंड्सकम 11 और कैमरून ग्रीन 13 रन बनाकर नाबाद हैं. ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 58 रन की हो चुकी है. 

दूसरे दिन मिलेगी स्पिनर्स को मदद

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट केदूसरे दिन स्पिनर्स को मदद मिलने वाली है. पहले दिन जडेजा ने 4 विकेट चटकाए थे और उम्मीद है आज भी वह प्रभावशाली साबित होंगे. 

IND vs AUS IND vs AUS Test 2023 Indore Test ravindra jadeja ravichandran ashwin bowling