Ind Vs Aus Live Streaming: दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने के लिए टीम इंडिया तैयार, घर बैठे यहां देखें लाइव मैच 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 16, 2023, 01:34 PM IST

Ind Vs Aus 2ND Test Live Streaming

Ind Vs Aus 2ND Test Live Streaming: दिल्ली में भारत और ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट के लिए आमने-सामने होंगी. आप घर बैठे मुकाबले का लुत्फ ले सकते हैं.

डीएनए हिंदी: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज (Ind Vs Aus 2ND Test) का दूसरा टेस्ट मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. शुक्रवार को शुरू हो रहे इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें जीत के लिए पूरा जोर लगाएंगी.टीम इंडिया पहले ही नागपुर टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त ले चुकी है. फैंस इस रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए बेकरार हैं. अगर आप घर बैठे मैच का लुत्फ लेना चाहते हैं तो आपके लिए सारी डिटेल यहां मौजूद है.
 
Ind Vs Aus 2ND Test कब से खेला जाएगा?

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से खेला जाएगा.

यह भी पढे़ं: चट्टान जैसी दृढ़ता दिखाने वाले पुजारा कभी बिल्कुल टूट गए थे, जानें कैसे निकले उस हादसे से

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला कहां खेला जाएगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. 

भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट भारतीय समयानुसार कितने बजे से शुरू होगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा. टॉस मैच से आधा घंटे पहले 9 बजे होगा.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का लाइव टेलीकास्ट किस चैनल पर किया जाएगा? 
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के कई चैनलों पर किया जाएगा. हिंदी और अंग्रेजी समेत अन्य भारतीय भाषाओं में कमेंट्री का लुत्फ लेते हुए मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं. इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. 

यह भी पढे़ं: Virat Kohli का होता था Joe Root से मुकाबला तो Shubman Gill की हो रही इस बल्लेबाज से तुलना

Ind Vs Aus 2ND Test Live Streaming मोबाइल या लैपटॉप पर कहां देख सकते हैं?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट का लुत्फ ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए भी ले सकते हैं. डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर मैच का लाइव प्रसारण होगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.