डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच (Ind Vs Aus ODI) वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला चेन्नई में खेला जाना है. दोनों ही टीमों के लिए यह निर्णायक मुकाबला है और इससे ही सीरीज का भी फैसला होगा. चेपॉक स्टेडियम में आखिरी बार जब टीम इंडिया खेली थी तो भारत को हार मिली थी. तीसरे वनडे के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है. अगर आप घर बैठे मैच का लुत्फ लेना चाहते हैं तो यहां सारी डिटेल मौजूद है.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला कब खेला जाएगा?
Ind Vs AUS ODI सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार, 22 मार्च को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: WPL Points Table: गुजरात जायंट्स के सितारे गर्दिश में तो मुबंई की बादशाहत छिनी, देखें प्वाइंट्स टेबल का हाल
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का तीसरा मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच 22 मार्च (बुधवार) को चेन्नई (चेपॉक) के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा मुकाबला कितने बजे से शुरू होगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और आखिरी मुकाबला दोपहर 1.30 (बुधवार, 22 मार्च) बजे से शुरू होगा. टॉस मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले होगा.
Ind Vs Aus ODI सीरीज के सभी मैच का लाइव टेलीकास्ट किस चैनल पर किया जा रहा है?
भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के सभी मैच के प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स के पास हैं. स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों पर हिंदी, अंग्रेजी और दूसरी भाषाओं में कमेंट्री के साथ मैच का लुत्फ ले सकते हैं. इसके अलावा फ्री डिश डीडी स्पोर्ट्स पर भी आप इसका लाइव प्रसारण देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: SA Vs WI: वेस्टइंडीज से हार का साउथ अफ्रीका लेगी बदला या घर में खाएगी मुंह की, भारत में यहां देखें लाइव
Ind Vs Aus 3RD ODI Live Streaming कहां देख सकते हैं?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे मुकाबले का लुत्फ मोबाइल और लैपटॉप पर भी ले सकते हैं. डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग होगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.